NTA UGC NET Result 2021: यूजीजी नेट एग्जाम में शामिल सभी उम्मीदवारों को लिए आज का दिन खास है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) आज 18 फरवरी को यूजीसी नेट रिजल्ट 2022 जारी करने जा रहा है. यह रिजल्‍ट यूजीजी की ऑफिशियल वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जारी किया जाएगा. उम्मीदवार वेबसाइट से रिसल्ट चेक कर सकते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

UP Election Third Phase: चुनाव प्रचार का आज अंतिम दिन, 2 करोड़ वोटर्स करेंगे 627 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला


आज जारी हो सकता परिणाम
दरअसल, यूजीसी ने 16 फरवरी 2022 को विशेष सूचना जारी किया था. इसमें बताया गया कि नेट परीक्षा में सम्मिलित हुए सभी अभ्यर्थी को सूचित किया जाता है कि यूजीसी नेट रिजल्ट 2022 की घोषणा एक या दो दिनों के अंदर कर दी जाएगी. ऐसे में संभव है कि रिजल्ट शुक्रवार को जारी कर दिया जाएगा.  


Dance Video: नाचते-नाचते दुल्हन ने की अपनी एंट्री, लोगों ने दिया ऐसा रिएक्शन


ऐसे करें चेक 
1.  सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं. 
2. इसके बाद रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
3. मांगी गई जानकारी जैसे- रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ दर्ज करके सबमिट करें. 
4. इसके बाद रिजल्ट आपके सामने होगा.
5. रिजल्ट की एक कॉपी आप डाउनलोड कर अपने पास रख लें.


यह है उम्र सीमा
आपको बता दें कि यूजीसी नेट का आयोजन कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसर की पात्रता और जूनियर रिसर्च फैलोशिप के लिए किया जाता है. यह परीक्षा साल में दो बार आयोजित की जाती है. इस एग्जाम में बैठने के लिए कोई उम्र की सीमा नहीं है. हालांकि जेआरफ के लिए 28 साल से कम उम्र के अभ्यर्थी ही एग्जाम के लिए अप्लाई कर सकते हैं.


कोरोना के कारण लेट से हुए थे एग्जाम
कोरोना महामारी के कारण दिसंबर 2020 और जून 2021 की यूजीसी नेट परीक्षाओं का एनटीए ने तीन चरणों में 20 नवंबर 2021 से 5 जनवरी 2022 तक आयोजन किया था. बता दें, UGC NET 2021 परीक्षा देश के 239 शहरों के 837 परीक्षा केंद्रों पर हुई थी. यह एग्जाम 81 सब्जेक्ट में आयोजित की गई थी. मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, यूजीसी नेट परीक्षा लगभग 12 लाख उम्मीदवार ने दिया था. 


WATCH LIVE TV