NZ vs PAK 5thT20: न्यूजीलैंड-पाकिस्तान के बीच पांचवां टी20 आज, यहां जानिए मैच से जुड़ी सभी डिटेल
NZ vs PAK 5thT20 All You Need To know: न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच आज टी-20 सीरीज का पांचवां और आखिरी मैच खेला जाएगा. जानिए इस मैच से जुड़ी सभी डिटेल और इसकी लाइव स्ट्रीमिंग कहां देख सकते हैं.
NZ vs PAK 5thT20 All You Need To know: न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच आज टी-20 सीरीज का पांचवां और आखिरी मैच खेला जाएगा. इस मैच को जीतकर पाक टीम सीरीज पर कब्जा जमाना चाहेगी वहीं कीवी टीम की निगाहें इस मैच में जीत के साथ सीरीज को बराबर करने पर रहेंगी. जानिए इस मैच से जुड़ी सभी डिटेल और इसकी लाइव स्ट्रीमिंग कहां देख सकते हैं.
पाकिस्तान सीरीज में 2-1 से आगे
सीरीज में पाकिस्तान की टीम 2-1 से आगे है. टीम ने पहले मुकाबले में 88 रनों जबकि दूसरे मैच में 38 रनों से जीत दर्ज की. वहीं तीसरे मैच में कीवी टीम ने पलटवार करते हुए 4 रनों स मैच जीता था. चौथे मैच का कोई नतीजा नहीं निकल सका. जिसके बाद अब निगाहें पांचवें और आखिरी टी-20 पर टिकी हैं. पाक टीम इसे जीतकर सीरीज पर कब्जा जमाना चाहेगी. वहीं न्यूजीलैंड की निगाहें सीरीज को बराबर करने पर होंगी.
पाकिस्तान-न्यूजीलैंड टी-20 सीरीज का शेड्यूल
पहला टी-20 - पाकिस्तान ने 88 रनों से दर्ज की जीत.
दूसरा टी-20 - पाकिस्तान ने 38 रनों से जीता मुकाबला.
तीसरा टी-20 - न्यूजीलैंड ने 4 रनों से जीता मैच.
चौथा टी-20 - बेनतीजा
पांचवां टी-20 - 24 अप्रैल को खेला जाएगा.
न्यूजीलैंड-पाकिस्तान के बीच पांचवां टी-20 कब खेला जाएगा? (Pak vs NZ 5thT20 Date)
न्यूजीलैंड-पाकिस्तान की टीम 24 अप्रैल को 5वें टी20 में आमने-सामने होंगी.
न्यूजीलैंड-पाकिस्तान के बीच पांचवां टी-20 कहां खेला जाएगा? (Pak vs NZ 5thT20 Venue)
न्यूजीलैंड-पाकिस्तान के बीच पांचवां टी-20 रावलपिंडी स्टेडियम में खेला जाएगा.
न्यूजीलैंड-पाकिस्तान के बीच पांचवां टी-20 कितने बजे शुरू होगा? (Pak vs NZ 5thT20 Time)
न्यूजीलैंड-पाकिस्तान के बीच पांचवां टी-20 रात 9.30 बजे से शुरू होगा.
न्यूजीलैंड-पाकिस्तान के बीच पांचवां टी-20 टीवी पर कहां देख सकते हैं?(Pak vs NZ 5thT20 Broadcast)
न्यूजीलैंड-पाकिस्तान के बीच पांचवां टी-20 को टीवी पर आप सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं.
न्यूजीलैंड-पाकिस्तान के बीच पांचवां टी-20 लाइव स्ट्रीमिंग कहां देख सकते हैं? (Pak vs NZ 5thT20 Live Streaming)
न्यूजीलैंड-पाकिस्तान के बीच पांचवां टी-20 की लाइव स्ट्रीमिंग आप सोनी लिव एप के जरिए भी देख सकते हैं.
पाकिस्तान स्क्वाड
मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), बाबर आजम (कप्तान), फखर जमान, सईम अयूब, शादाब खान, इफ्तिखार अहमद, इमाद वसीम, फहीम अशरफ, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ, जमान खान, नसीम शाह, मोहम्मद नवाज, शान मसूद, मोहम्मद हारिस, इहसानुल्लाह.
न्यूजीलैंड टीम
टॉम लैथम (कप्तान-विकेटकीपर), चाड बोवेस, विल यंग, डेरिल मिशेल, मार्क चैपमैन, रचिन रवींद्र, एडम मिल्ने, मैट हेनरी, कोल मैककोन्ची, ईश सोढ़ी, हेनरी शिपले, जेम्स नीशम, डेन क्लीवर, ब्लेयर टिकनर , बेन लिस्टर.