लखनऊ: उत्तर प्रदेश में ओडीओपी की तर्ज पर अब ओडीओएस योजना (ODOS) की शुरुआत होने जा रही है. वन डिस्ट्रिक्ट वन स्पोर्ट (One District One Sport) के तहत प्रदेश के 75 जिलों में ओलंपिक के 14 खेलों को वहां की लोकप्रियता के अनुसार चुना गया है. केंद्र सरकार इस योजना के तहत हर जिले को 7 लाख रुपये देगी तो वहीं राज्य सरकार के स्टेडियम में खिलाड़ियों को निशुल्क ट्रेनिंग दी जाएगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उत्तर प्रदेश के खेल निदेशक आरपी सिंह ने ज़ी मीडिया से एक्सक्लूसिव बातचीत में बताया कि हर जिले में प्रशिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी. जिन की सैलरी 25 हजार रुपये महीना होगी. लोकल डिस्ट्रिक्ट मैनेजमेंट के तहत ट्रायल लेकर खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा और उनके अंदर की प्रतिभा को निखारा जाएगा. 


खेल निदेशक आरपी सिंह ने कहा कि यह एक बहुत बड़ी योजना है, ओलंपिक में 14 खेलों को भारतीय टीम ने हिस्सा लिया था. सभी राज्यों की एक मीटिंग हुई थी, जिसमें सभी राज्यों के खेल मंत्रियों और प्रमुख सचिवों ने हिस्सा लिया. जिसमें यह तय हुआ कि जिस स्टेट में जो सबसे ज्यादा लोकप्रिय खेल हैं उन खेलों को वरीयता दी जाए, फिर डिस्ट्रिक्ट को दी जाए. उन्हीं 14 खेलों में से प्रदेश के 75 जिलों में एक-एक खेल जो वहां लोकप्रिय है, उसको लेकर सरकार ने धनराशि उपलब्ध कराई है. सभी जिलों की खेल प्रोत्साहन समिति ने एक-एक खेल का नामकरण किया है. 


कोच सैलरी और एडमिशन के क्राइटेरिया को लेकर खेल निदेशक ने बताया कि स्थानीय स्तर पर ही कमेटी प्रशिक्षकों का चयन करेगी और स्थानीय स्तर पर ही प्रशिक्षण दिया जाएगा. क्रीडा अधिकारी धनराशि उपलब्ध करा दी गई है. प्रदेश के जनपद में 7 लाख रुपये भेजे गए हैं. जिसमें शिक्षकों का मानदेय, क्रीडा स्थल को ठीक कराने को लेकर बात कही गई है. वहीं, योजना की शुरुआत को लेकर कहा कि इस महीने के आखिरी तक सभी जिलों में सभी प्रशिक्षण शिविर शुरू किए जाएंगे. 


WATCH LIVE TV