Loksabha By-Elections Result 2022: उत्तर प्रदेश की रामपुर और आजमगढ़ लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव के नतीजे घोषित हो चुके हैं. सपा की गढ़ मानी जाने वाली इन दोनों सीटों पर समाजवादी पार्टी को हार का सामना करना पड़ा है. वहीं, इन परिणामों पर सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने अखिलेश यादव पर बड़ा हमला बोला है.  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सपा के गढ़ में बीजेपी की हुंकार, दिनेश लाल यादव 'निरहुआ' ने धर्मेंद्र यादव को हराया


ओपी राजभर ने कहा, ''यह तो होना ही था. चुनाव का बिगुल बजेगा पर्चा भरा जाएगा, तब आप चुनाव मैदान में जाओगे तो कैसे चुनाव जीतोगे. एक आदमी दो महीने से मेहनत कर रहा है, एक आदमी एक दिन मेहनत कर रहा है, ऐसे तो चुनाव नहीं जीता जा सकता है. मैंने पहले भी कहा था कि अखिलेश यादव को निकलकर काम करना चाहिए था. संगठन को मजबूत करना चाहिए था. विधानसभा में बोलने से चुनाव नहीं जीतेंगे. अब कमरे से निकलकर संगठन को मजबूत बनाने का समय है. 


आजमगढ़ जीतने वाले 'निरहुआ' हैं भोजपुरी फिल्मों की हिट मशीन?जानें इनका सियासी सफर


बता दें, यूपी की दो लोकसभा सीट पर हुए चुनाव में बीजेपी ने जीत का परचम लहराया है. रामपुर सीट पर जहां बीजेपी प्रत्याशी घनश्याम लोधी ने सपा के आसिम राजा को करीब 40 हजार वोटों से हराया है. वहीं, आजमगढ़ सीट पर हुए कांटे के मुकाबले में बीजेपी उम्मीदवार दिनेश लाल निरहुआ के हाथ बाजी लगी है. उन्होंने समाजवादी पार्टी प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव को 10 हजार से ज्यादा वोटों से हराया. 


WATCH LIVE TV