मयूर शुक्ला/लखनऊ: उत्तर प्रदेश में नगर निकाय चुनाव के बाद देश में अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव (Loksabha Election 2024) की तैयारियां शुरू हो गई हैं. तमाम राजनीतिक दल अपनी-अपनी रणनीति में जुट गए हैं. इसी बीच सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर सामने आ रही है. भाजपा और सुभासपा में तालमेल की अटकले तेज हो गई हैं. बताया जा रहा है सुभासपा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) अगले महीने भाजपा के बड़े नेताओं के साथ बैठक कर सकते हैं. 2024 लोकसभा चुनाव से जुड़ा होने के कारण राजनीतिक गलियारों में इसकी खूब चर्चा हो रही है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ओमप्रकाश राजभर ने तैयार कराया सीटों का ब्यौरा
बताया जा रहा है कि सुभासपा अध्यक्ष भाजपा नेतृत्व के साथ बैठक की तैयारियों में जुट गए हैं. ओम प्रकाश राजभर ने अपने प्रभाव वाली सीटों का ब्यौरा तैयार कराया है. उत्तर प्रदेश में साल 2022 में हुए विधानसभा चुनाव में सुभासपा को जिन सीटों पर एक लाख या उससे अधिक वोट मिले उनका खाका तैयार कराया गया है. जानकारी के मुताबिक इन्हीं सीटों के आधार पर 2024 के लोकसभा चुनाव में ओमप्रकाश राजभर भाजपा से मोलभाव करेंगे.


Badaun: बदायूं में कुत्ते को कुचलने पर FIR दर्ज, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात पर कसा शिकंजा


आने वाले दस दिनों में साफ होगी तस्वीर
सूत्रों के हवाले से खबर है कि सुभासपा अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने शनिवार को भाजपा के शीर्ष नेतृत्व से गुपचुप मुलाकात की. खबर है कि आने वाले दस दिनों के अंदर सुभासपा का भाजपा से गठबंधन हो सकता है. अगले कुछ दिनों में गठबंधन को लेकर तस्वीर साफ होगी. ओम प्रकाश राजभर आज देवरिया और कुशीनगर के दौरे पर हैं. लोकसभा चुनाव के मद्देनजर ओमप्रकाश राजभर ने तैयारी शुरू कर दी हैं. सुभासपा अपने गढ़ में पार्टी को मजबूत करने की कवायद में जुट गई है. 


शराब पीकर स्कूल पहुंचा शिक्षक, डीएम ने शिक्षा विभाग को दिया यह निर्देश, देखें Video