ऑनलाइन गेमिंग के 400 करोड़ के काले कारोबार का भंडाफोड़, दुबई से नोएडा तक फैला था जाल
आजकल साइबर क्राइम बड़ी ही तेजी से बढ़ रहा है. नोएडा पुलिस ने ऑनलाइन गेमिंग के नाम पर लोगों का बैंक अकाउंट खाली कर देने वाले गिरोह का खुलासा किया है.
नोएडा: उत्तरप्रदेश की नोएडा पुलिस ने ऑनलाइन गेमिंग फ्रॉड करने वाले 16 लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से 12 लैपटॉप , 73 मोबाइल फ़ोन , 6 पासबुक, 90 एटीएम कार्ड बरामद हुए हैं. ऑनलाइन गेमिंग फ्रॉड डी 309 के सेक्टर 108 से चलाया जा रहा था. महादेव बुक एप्प के जरिये ये लोग फ्रॉड करते थे. ऑनलाइन गेमिंग फ्रॉड का ये पूरा काला कारोबार 500 रुपये से शुरू होता था. आरोप है कि ऑनलाइन गेमिंग महादेव बुक एप का मालिक सौरभ डील कराता था. ऑनलाइन गेमिंड फ्रॉड के कनेक्शन दुबई से जुड़ रहे हैं. दुबई से ही ट्रेनिंग करके फ्रॉड को अंजाम दिया जाता था.
दुबई में हुई ट्रेनिंग
बताया जा रहा है कि 2 लोग ट्रेनिंग करके अभी भारत आकर फ्रॉड कर रहे हैं. 10 बैंकों के 26 फर्जी बैंक एकाउंट के 400 करोड़ से ज्यादा रकम की ट्रांसफर की गई है. पुलिस ने 22 खातों से लगभग 2 करोड़ कैश को फ्रीज कर दिया है.
बाराबंकी में ई-रिक्शा ड्राइवरों का तांडव, पुलिस को लेना पड़ा एक्शन
बैंकिंग फ्रॉड से लेकर ऐसे अनेक साइबर क्राइम तेजी से बढ़ रहे हैं. इनसे बचाव के लिए पुलिस अक्सर जागरुकता अभियान चलाती है. बावजूद इसके लोगों की छोटी सी लापरवाहियां लोगों को बड़ा आर्थिक नुकसान पहुंचा देती हैं.
Sidharth Kiara Marriage: सूर्यगढ़ किले में देखें कैसे हो रही हैं तैयारियां