लखनऊ: उत्तर प्रदेश में शुक्रवार को सियासी पारा उस समय चरम पर पहुंच गया. जब समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने गठबंधन में शामिल सुहेलदेव समाजवादी पार्टी अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर (OP Rajbhar) और प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल यादव (Shivpal Yadav) को चिट्ठी लिखकर दो टूक कहा है कि आपको जहां ज्यादा सम्मान मिल रहा है, वहां जाने के लिए स्वतंत्र हैं. इस चिट्ठी के बाद से अब ओपी राजभर ने भी इशारा कर दिया है कि अब उनका नया ठिकान बहुजन समाज पार्टी हो सकती है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जी न्यूज से खास बातचीत में ओपी राजभर ने किस पार्टी के साथ गठबंधन किया जाएगा, इसको लेकर कहा कि अब वह बहुजन समाजवादी पार्टी का दरवाजा खटखटाएंगे. बता दें, शुक्रवार को समाजवादी पार्टी ने चिट्ठी लिखकर शिवपाल और ओपी राजभर से किनारा कर लिया. समाजवादी पार्टी ने ओमप्रकाश राजभर को पत्र लिखकर कहा,  ''सपा लगातार भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ लड़ रही है. लेकिन आप भारतीय जनता पार्टी के साथ गठजोड़ है और लगातार आप बीजेपी को मजबूत कर रहे हैं. आपको लगता है कहीं ज्यादा सम्मान मिलेगा तो वहां जाने के लिए स्वतंत्र हैं.''


ओपी राजभर ने समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि हम समाजवादी पार्टी के सियासी तलाक का स्वागत करते हैं. उन्होंने कहा कि हम किसी के गुलाम नहीं है. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव अपनी मर्जी से काम करते हैं. समाजवादी पार्टी किसी के साथ लंबी दूरी तय नहीं करती है. अखिलेश से दलितों और अति पिछड़ों की बात करने का उन्हें हर्जाना भरना पड़ रहा है. सपा से अलग होने के बाद ओपी राजभर ने इस बात के संकेत दिए हैं कि वह आने वाले दिनों में बहुजन समाज पार्टी के साथ दिखाई दे सकते हैं.


सपा का ओपी राजभर को सियासी तलाक,पत्र लिख कहा-आप जहां चाहें वहां जाने के लिए स्वतंत्र


गौरतलब है कि बीते कुछ महीनों से सपा-सुभासपा गठबंधन के बीच दरार देखने को मिल रही थी. उपचुनाव में हार के बाद ओपी राजभर लगातार सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर निशाना साध रहे थे. वहीं हाल ही में हुए राष्ट्रपति चुनाव में भी राजभर ने बगावत करते हुए एनडीए की राष्ट्रपति उम्मीदवार द्रोपदी मुर्मू को समर्थन दिया था.