Seema Haider : इन दिनों पाकिस्‍तानी भाभी सीमा हैदर सोशल मीडिया पर छाई हैं. सीमा हैदर को लेकर तरह-तरह के रील्‍स बनाए जा रहे हैं. साथ ही बिना वीजा के भारत में आईं सीमा हैदर को लेकर राजनीतिक बयानबाजी भी शुरू हो गई. यूपी के तमाम नेताओं ने सीमा हैदर के अवैध रूप से आने पर सवाल उठाए. वहीं, अभी तक पाकिस्‍तान की ओर से कोई बयानबाजी नहीं आई थी. पहली दफा पाकिस्‍तान सरकार ने प्रतिक्रिया दी है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जानें क्‍या कहा पाकिस्‍तान ने  
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने भारत सरकार से सीमा हैदर से जुड़ी खबर को प्रमाणित करने और सीमा की सलामती के बारे में जानकारी मांगी है. साथ ही पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने यह अनुरोध किया है कि सीमा को तत्काल राजनयिक पहुंच भी दी जाए.


पहली दफा पाकिस्‍तान से आई प्रतिक्रिया 
बता दें कि पिछले दो सप्‍ताह में यह पहला मौका है जब पाकिस्‍तानी सरकार की तरफ से कोई प्रतिक्रिया आई है. पाकिस्‍तान के विदेश मंत्रालय का कहना है कि उसे अभी भारत की तरफ से जवाब का इंतजार है. विदेश मंत्रालय ने पाकिस्‍तान की सरकार की तरफ से सीमा को काउंसलर एक्‍सेस मुहैया कराने के लिए भी कहा है. पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय इस बयान के बाद अब भारत की ओर से इस पर क्या जवाब होगा इसका इंतजार है.


2020 में हुई दोनों में मुलाकात 
उधर, सीमा के पबजी वाले प्रेमी के घर पर आसपास के लोग समर्थन में पहुंच रहे हैं. सीमा पाकिस्‍तान जाने को तैयार नहीं है. सीमा हैदर बता चुकी हैं कि उनकी मुलाकात साल 2020 में कोरोना काल के दौरान नोएडा के रहने वाले सचिन से हुई थी. दोनों घंटों पबजी खेलते थे. इस बीच दोनों में प्‍यार हो गया. दोनों नेपाल में मिलने की भी बात कह रहे हैं. 


पहला पति सऊदी अरब में 
सीमा की पहली शादी पाकिस्‍तान के ही कराची के रहने वाली गुलाब हैदर से हुई थी. गुलाब सऊदी अरब में राजमिस्‍त्री है. सीमा के चार बच्‍चे हैं. सीमा अपने चारों बच्‍चों के साथ बिना वीजा के बार्डर पारकर भारत आ गई. सचिन का परिवार सीमा के बच्‍चों को अपना लिया है. 


WATCH: पाकिस्तान की सीमा हैदर की पहली शादी कितनी जायज, जानें क्या बोले अलीगढ़ के मौलाना