नई दिल्ली: आज के समय में आधार कार्ड और पैन कार्ड (Pan Card) आदि बेहद जरूरी डॉक्यूमेंट्स हैं. पैन कार्ड यानी की परमानेंट अकाउंट नंबर बैंकों के कामों से लेकर ऑफिस तक हर जगह इसका इस्तेमाल किया जाता है. पैन कार्ड (PAN Card) आयकर रिटर्न (ITR) दाखिल करने के लिए भी काम आता है. ऐसे में कभी-कभी पैन कार्ड में गलत नाम, जन्म तिथि अंकित हो जाती है, लेकिन अब आपको इसके लिए परेशान होने की जरूरत नहीं हैं. अब आप अपने पैन कार्ड की डिटेल्स घर बैठे ही ऑनलाइन सही कर सकते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

UPPSC Recruitment Exam Result: आरओ/एआरओ 2021 की प्री एग्जाम का परिणाम हुआ जारी, ऐसे करें चेक


पैन कार्ड में ऐसे करें सुधार
1. पैन कार्ड में अपडेट के लिए सबसे पहले आपको NSDL की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.onlineservices.nsdl.com/paam/endUserRegisterContact.html पर जाना होगा. 
2. पेज ओपन होने पर आपको मौजूदा पैन में सुधार के ऑप्शन (correction in existing PAN)पर क्लिक करना होगा.
3. इसके बाद आपको कैटगरी टाइप के ऑप्शेन को सिलेक्ट करें. 
4. आगे आप अपने सही नाम और सही स्पेलिंग (change in PAN) के साथ दस्तावेजों को अटैच करें
5. बता दें, कार्ड में चैंज के लिए आपको 101 रुपये (Online Payment) की फीस देनी होगी.
6. इसके बाद CAPTCHA कोड भरें और सबमिट (submit) पर क्लिक करें. 
7. अपडेटेड पैन कार्ड (pan update) आवेदन करने के दिन से 45 दिन में आपके रजिस्टर्ड पते पर भेज दिया जाएगा. 


सैंडविच बनाने का ऐसा तरीका देखकर आपके मुंह में आ जाएगा पानी! देखें Video


इन लोगों का भी बनेगा पैन
पैन कार्ड ( Permanent Account Number) आज के समय में बेहद जरुरी दस्तावेज बन गया है. ऐसे में आपको बता दें, अक्सर देखा जाता है कि पैन कार्ड लोग 18 साल के बाद ही बनवाते हैं, लेकिन अगर आप चाहें तो पैन कार्ड 18 साल से पहले भी बनवा सकते हैं. युवा वर्ग के लोगों की पैन कार्ड बनवाने की प्रक्रिया काफी आसान है. हालांकि, कोई भी नाबालिग सीधे पैन कार्ड के लिए अप्लाई नहीं कर सकता है. इसके लिए बच्चे के माता-पिता अपनी तरफ से ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं.


WATCH LIVE TV