Pawan Singh New Bhojpuri Song 2022 Hota Kamar Mein Darad: भोजपुरी सिनेमा के पावर स्टार पवन सिंह (Pawan Singh) के भोजपुरी गानों को लोग खूब पसंद करते हैं. पवन सिंह के गानों को पूरे देश में पसंद किया जाता है. उनके गाने रिलीज होने के साथ ही यूट्यूब पर धमाल मचाने लगते हैं. वहीं, पवन सिंह का नया भोजपुरी गाना 2022 (New Bhojpuri Song 2022) 'होता कमर में दर्द' (Hota Kamar Mein Darad) रिलीज हो गया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पवन सिंह और गरिमा परिहार के बीच दिखी जबरदस्त केमिस्ट्री 
'होता कमर में दर्द' भोजपुरी गाने को पवन सिंह (Pawan Singh) और भोजपुरी सिनेमा की मशहूर सिंगर प्रियंका सिंह (Priyanka Singh) ने गाया है. इस गाने में पवन सिंह के साथ भोजपुरी सिनेमा की मशहूर एक्ट्रेस गरिमा परिहार (Garima Parihar) नजर आ रही हैं. इस गाने में पवन सिंह और गरिमा परिहार के बीच जबरदस्त रोमांस देखने को मिल रहा है. दोनों की केमिस्ट्री को फैंस भी खूब पसंद कर रहे हैं. लाल घाघरा और गोल्डन कलर के चोली में गरिमा काफी बोल्ड नजर आ रही हैं. उनके इस अंदाज को लोग खूब पसंद कर रहे हैं.


गाने के वीडियो में गरिमा सिंह पवन सिंह कहती हैं- होता कमर में दर्द दबा दी मोरे सईया जी...काम नाही करे कौनों वैदा के दवईया जी..होता कमर में दर्द दबा दी मोरे सईया जी...खुला बाटे दरवाजा ए राजा आजा...छछनता जवानी ऐसे छोड़ के ना जा...मानी ना बदनवा लेता अंगड़ईया जी. 



'होता कमर में दर्द' गाने को वर्ल्ड वाइड भोजपुरी यूट्यूब पर मंगलवार को रिलीज किया गया है. यह गाना रिलीज होने के साथ ही धमाल मचाने लगा है. इस गाने पर जमकर व्यूज की बारिश हो रही है. पवन और गरिमा की जोड़ी को लोग खूब पसंद कर रहे हैं. वहीं, इस गाने की लिरिक्स को अरूण बिहारी ने लिखा है.म्यूजिक छोटू बाबा ने दिया है. इस गाने को सत्यजीत राय ने किया है. जबकि देवेंद्र तिवारी के निर्देशन में यह गाना बना है.