पहचानो कौनः फोटो में नजर आ रही इस लड़की का उत्तराखंड से है खास रिश्ता, आज है हॉट एंड ग्लैमरस एक्ट्रेस
इस फोटो में नजर आ रही यह लड़की आज बॉलीवुड की बहुत ही खूबसूरत अदाकारा है. इसके अलावा वह मॉडलिंग में देश-दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बना चुकी है. इस फोटो को देखने के बाद अब आप जान ही गए होंगे कि हम किसके बारे में बात कर रहे हैं?
नई दिल्लीः सोशल मीडिया की दुनिया में आए दिन कुछ न कुछ नया ट्रेंड आता रहता है. इन दिनों भी एक ऐसा ही ट्रेंड देखने को मिल रहा है. जिसमें फिल्म इंडस्ट्री के सितारों की बचपन की किसी एक तस्वीर को शेयर करके उसे पहचानने का चैलेंज दिया जा रहा है. यह चैलेंज लोगों को बहुत पसंद आ रहा है. इसी क्रम में एक बार फिर एक फोटो इंटरनेट पर छाई है, जिसमें पिंक टॉप और कैपरी में एक लड़की नजर आ रही है.
इस फोटो में नजर आ रही यह लड़की आज बॉलीवुड की बहुत ही खूबसूरत अदाकारा है. इसके अलावा वह मॉडलिंग में देश-दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बना चुकी है. इस फोटो को देखने के बाद अब आप जान ही गए होंगे कि हम किसके बारे में बात कर रहे हैं? अगर अब भी नहीं पहचाना तो चलिए हम ही बता देते हैं. फोटो में नजर आ रहा यह लड़की कोई और नहीं, बल्कि उर्वशी रौतेला हैं.
उत्तराखंड से है अटूट रिश्ता
उत्तराखंड से उर्वशी रौतेला का खास रिश्ता है, क्योंकि उनका जन्म 25 फरवरी 1994 को हरिद्वार में हुआ था. वह एक संपन्न परिवार से ताल्लुक रखती है. उर्वशी के पिता मनवर रौतेला एक बिजनेसमेन हैं और मां मीरा रौतेला भी एक बिजनेसवीमेन हैं. बचपन से ही उर्वशी को एक्टिंग, डांसिंग और मॉडलिंग में दिलचस्पी रही है. उनकी स्कूली पढ़ाई उत्तराखंड के कोटद्वार के डीएवी स्कूल से हुई है. इसी दौरान उन्होंने कई ब्यूटी कॉम्पिटिशन में हिस्सा लिया और सफलता हासिल की.
ऐसे हुई मॉडलिंग करियर की शुरुआत
स्कूल की पढ़ाई पूरी करके वह आगे की पढ़ाई के लिए दिल्ली चली गई. वहां उन्होंने गार्गी कॉलेज में एडमिशन ले लिया. उन्होंने साल 2012 में मिस इंडिया कॉम्पिटिशन में हिस्सा लिया, लेकिन उम्र कम होने की वजह से उन्हें इस कॉम्पिटिशन से बाहर होना पड़ा. इसके बाद उन्होंने मॉडलिंग करना शुरू कर दिया और कई कंपनियों और प्रॉडक्ट के लिए मॉडलिंग में पार्टिसिपेट किया.
उर्वशी ने हासिल किए हैं कई खिताब
उर्वशी सबसे अधिक ब्यूटी टाइटल जीतने वाली अदाकारा हैं. साल 2009 में जब वह केवल 15 साल की थी, तब उन्होंने 'मिस टीन इंडिया' पेजेंट और 17 साल की उम्र में 'मिस एशियन सुपरमॉडल इंडिया', 'इंडियन प्रिंसेस' और 'मिस टूरिज्म क्वीन ऑफ द ईयर इंटरनेशनल 2011' का खिताब जीता था. यह सिलसिला यहीं नहीं रुका, उन्हें 2012 में 'आई एम शी-मिस यूनिवर्स इंडिया' का खिताब मिला. इसके बाद में 'मिस दिवा 2015'और मिस ब्यूटीफुल स्माइल का अवार्ड भी अपने नाम किया. इसी साल उन्हें 'मिस यूनिवर्स 2015' में भी हिस्सा लिया था.
फिल्मी करियर
उर्वशी के फिल्मी सफर की शुरुआत फिल्म सिंह साहब द ग्रेट से हुई थी. हालांकि. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कोई कमाल नहीं दिखाया, लेकिन उर्वशी की अदाकारी को सराहा गया. इसके बाद उन्होंने हनी सिंह के साथ वीडियो एलबम लवडोस में काम किया. फिर वह फिल्म सनम रे और ग्रेट ग्रैंड मस्ती में नजर आईं. 2018 में वह फिल्म हेट स्टोरी 4 में नजर आई और साल 2019 में उन्हें फिल्म 'पागलपंती' में देखा गया.
सोशल वर्कर की भूमिका भी बखूबी निभाती हैं
उर्वशी सामाजिक कार्यों में अपनी अहम भूमिका निभाती हैं. वह 'उर्वशी रौतेला फाउंडेशन' चलाती हैं. इसके जरिए वह दुनियाभर में जल संरक्षण अभियान को गति देने का कार्य कर रही है. इसके अलावा वह स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में भी लोगों की सहायता करती है. उन्होंने कोरोना महामारी में भी आगे आकर लोगों की सहायता की थी. वहीं, ताउते चक्रवात ने जब मुंबई में तबाही मचाई थी, तब भी प्रभावितों को हर संभव मदद का वादा किया था और उन्हें फूड पैकेट बांटे थे.
WATCH LIVE TV