Ayodhya Deepotsav 2021: अयोध्या में आज होगा त्रेतायुग जैसा नजारा, 12 लाख दीयों से जगमगाएगी रामनगरी
अयोध्या में आज त्रेतायुग जैसा नजारा देखने को मिलेगा. योगी सरकार आज अयोध्या में राम की पैड़ी पर 12 लाख से ज्यादा दीये जलाकर विश्व रिकॉर्ड बनाने जा रही है. इसको लेकर सभी तैयारी कर ली गई हैं. इस आयोजन की गवाह बनने के लिए `गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड` की टीम भी अयोध्या नगरी पहुंच चुकी है.
इस बार राम की पैड़ी पर लगभग 9 लाख दीपक जलाए जाएंगे. बाकी अयोध्या में तीन लाख दीपक प्रज्जवलित होगें, इस तरह कुल मिलाकर 12 लाख दीपक प्रकाशित होंगे.
अयोध्या में चाहे राम की पैड़ी हो या फिर राम जन्मभूमि परिसर सब दीपकों की रोशनी में डूबे नजर आएंगे.
दीपोत्सव को लेकर साधु-संतों एवं लोगों में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है. सरयू घाट पर कलाकारों ने भगवान राम, रावण दहन की रंगोली बनाया है. मुख्य घाट पर तैयारियां जोरों पर चल रही हैं.
घाट पर मिट्टी के दीयों में तेल भरने का काम किया जा रहा है. घाट के दोनों तरफ नौ लाख दीये जलाए जाएंगे.
सरयू नदी के किनारे भव्य राम की पैड़ी पर थ्री-डी होलोग्राफिक शो, थ्री-डी प्रोजेक्शन मैपिंग और लेजर शो भी होगा.
सरयू घाट पर दीयों के जरिए संदेश भी दिया जाएगा. बता दें, सरयू घाट पर आम लोगों को आने की इजाजत नहीं दी गई है.