Deepak Chahar Wedding: दीपक चाहर ने जया संग लिए सात फेरे, Photos में देखें शादी की धूम

टीम इंडिया (Team India) के तेज गेंदबाज दीपक चाहर (Deepak Chahar) आज शादी के बंधन में बंध गए. दीपक चाहर ने जया भारद्वाज के साथ ताजनगरी आगरा में सात फेरे ले लिया. अब दोनों हमेशा के लिए एक-दूसरे के हो गए.

Jun 02, 2022, 00:06 AM IST
1/6

घोड़ी पर सफेद शेरवानी पहनकर बैठे हुए दीपक चाहर

बुधवार शाम करीब 7:45 बजे दीपक चाहर घोड़ी पर बैठकर अपनी दुलहनिया लेने बारात संग रवाना हुए. 

2/6

अपनी दुल्हन जया की मांग में सिंदूर भरते हुए दीपक.

बता दें कि जया टीवी स्‍टार सिद्धार्थ भारद्वाज की बहन है. दीपक और जया की मुलाकात करीब एक साल पहले मुंबई में एक फ्रेंड के जरिए हुई थी. जिसके बाद दोनों के बीच दोस्‍ती हुई जो बाद में प्‍यार में बदल गई. दीपक ने बीते साल यूएई में आईपीएल मैच के बाद जया को शादी के लिए प्रपोज किया था. जया भारद्वाज (Jaya Bhardwaj) दिल्ली में अपनी मां और भाई के साथ रहती हैं. जया की मां होर्डिंग डिजाइन का बिजनेस संभालती हैं. 

3/6

जया के साथ सात फेरे लेते दीपक

शादी की रस्में मंगलवार शाम से ही शुरू हो गईं थीं.  मेहंदी की रस्म के बाद रात को संगीत का कार्यक्रम हुआ. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दीपक चाहर ने अपनी शादी को यादगार बनाने के लिए जमकर डांस प्रैक्टिस भी की थी. 

 

4/6

मंडप पर एक-दूसरे से बातचीत करते दीपक-जया

आपको बता दें कि दीपक ने जया को आईपीएल 2021 सीजन में ग्रुप स्टेज के एक मैच के बाद स्टेडियम में ही प्रपोज किया था. तब जया ब्लैक ड्रेस में दर्शकों के बीच स्टैंड में ही बैठी थीं. दीपक ने उनके पास जाकर घुटनों पर बैठकर प्रपोज किया था.

 

5/6

जयमाला के स्टेज पर दीपक चाहर और जया

दीपक और जया की शादी होटल जेपी पैलेस में हुई. जहां मेहमानों के लिए शाही दावत की तैयारी की गई है. इसमें हाथरस की मशहूर रबड़ी, आगरा की चाट, अवधी, मुगलई और साउथ इंडियन कुजीन के साथ इटैलियन और थाई कुजीन मेन्यू में शामिल है. 

6/6

बारात में डांस करते परिजन और घोड़ी में बैठे दीपक चाहर

बारात में दूल्हे के पिता लोकेंद्र सिंह चाहर, चाचा देशराज चाहर, टीम इंडिया के सदस्य और दीपक के भाई राहुल चाहर, बहन मालती ने जमकर डांस किया. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link