बेहद स्टाइलिश हैं मुलायम सिंह की बड़ी बहू डिंपल यादव, पहले नहीं देखा होगा ऐसा अंदाज, देखिए PHOTOS

DIMPLE YADAV: मुलायम सिंह यादव के बेटे अखिलेश यादव और बहू डिंपल यादव दोनों ही सक्रिय राजनीति में हैं. जहां अखिलेश पिता की ही तरह यूपी के सीएम रह चुके हैं वहीं डिंपल यादव लोकसभा सदस्य रह चुकी हैं. निजी जीवन की बात करें तो परिवार की शादियों में भी अखिलेश यादव हमेशा कुर्ते पायजामे में ही नजर आते हैं. वहीं डिंपल यादव का अलग ही अंदाज देखने को मिलता है. देखें उनकी अनदेखी तस्वीरें...

Dec 08, 2022, 12:35 PM IST
1/9

परिवार के साथ हमेशा आती हैं नजर

Dimple Yadav: डिंपल राजनीति के साथ घर परिवार को भी अच्छे से संभालती हैं. 

 

2/9

घर की शादियों में खूब मस्ती भी करती हैं डिंपल

Dimple Yadav: अखिलेश की पत्नी डिंपल यादव घर की शादियों में खूब मस्ती भी करती हैं.

3/9

अखिलेश काली सदरी में तो डिंपल का साड़ी लुक

Dimple Yadav: घर की शादियों में भी अखिलेश यादव सफेद कुर्ता पायजामा और काली सदरी ही पहनना पसंद करते हैं. आदित्य की शादी में भी अखिलेश सफेद कुर्ते पायजामे मे ही दिखे थे.

4/9

अखिलेश और डिंपल ने किया कन्यादान

Dimple Yadav:अभी हाल ही में मुलायम परिवार की एक शादी में अखिलेश और डिंपल यादव ने कन्यादान किया.

 

5/9

देवर की शादी में डिंपल

Dimple Yadav: अपने देवर आदित्य यादव की शादी में डिंपल यादव. पूरे परिवार को साथ लेकर चलती हैं.

 

6/9

सजना संवरना पसंद है डिंपल को

Dimple Yadav: अखिलेश अधिकतर सिंपल रहते हैं तो डिंपल यादव को शादियों में सजना संवरना पसंद है. वैसे आमतौर पर वह सादगी भरे पहनावे में ही नजर आती हैं.

7/9

डांस करती डिंपल यादव

Dimple Yadav: प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल यादव के बेटे की शादी में डांस करतीं दिखीं डिंपल यादव.

8/9

राजलक्ष्मी की शादी में डिंपल

Dimple Yadav:तेजस्वी यादव की सबसे छोटी बहन राजलक्ष्मी की शादी मुलायम परिवार के सदस्य और पूर्व सांसद तेज प्रताप सिंह यादव से हुई है.

 

9/9

तेज प्रताप की शादी में अखिलेश और डिंपल

Dimple Yadav: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के बेटे तेज प्रताप की शादी में शिरकत करते हुए सपा अध्यक्ष अखिलेश और डिंपल यादव.

 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link