Happy Independence Day 2022 Wishes: आजादी के अमृत महोत्सव पर अपने दोस्त-प्रियजनों को भेजें ये खास बधाई संदेश, दिलों में जगाएं देशभक्ति का जज्बा

Happy Independence Day 2022: इस स्वतंत्रता दिवस के साथ ही भारत अपनी आजादी के 75 साल पूरे कर रहा है. इस बार का स्वतंत्रता दिवस हम भारतीयों के लिए कई मायने में खास है. इस 15 अगस्‍त को हम भारत की आजादी की 75वीं वर्षगांठ मना रहे हैं. इस साल सरकार ने आजादी के पर्व को और भी खास बनाने के लिए हर घर तिरंगा (Har Ghar Tiranga) का अभियान चलाया है, जिसमें हर आम और खास 15 अगस्‍त को अपने घर, दुकान, ऑफिस आदि पर तिरंगा फहराएगा. तो आइए इस दिन को बनाएं और भी खास, यहां से चुनें अपनी पसंद के मैसेज, कोट्स, पिक्‍स और सभी के साथ शेयर करें आजादी पर्व की दिली शुभकामनाएं. स्वतंत्रता दिवस के मौके पर अपने परिजनों और रिश्तेदारों को इन संदेशों के जरिए बधाई दें.

1/6

Happy Independence Day 2022: कुछ नशा तिरंगे की आन का है

कुछ नशा तिरंगे की आन का है कुछ नशा मात्रभूमि की शान का है, हम लहरायेंगे हर जगह ये तिरंगा नशा ये हिंदुस्तान की शान का है...

 

2/6

Happy Independence Day 2022: तिरंगा ही आन है

तिरंगा ही शान है.. और तिरंगा ही हम हिंदुस्तानियों की पहचान है...  

 

3/6

Happy Independence Day 2022: चलो फिर से वो नजारा याद कर लें

चलो फिर से वो नजारा याद कर लें,शहीदों के दिल में थी जो ज्वाला,  वो याद कर लें,जिसमें बहकर आजादी पहुंची थी किनारे पर,बलदानियों के खून की वो धारा याद कर लें!!

स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं !! 

4/6

Happy Independence Day 2022:दिल में हिंदुस्तान रखता हूँ

मुकम्मल है इबादत और मैं वतन ईमान रखता हूं, वतन के शान की खातिर हथेली पे जान रखता हूं, क्यों पढ़ते हो मेरी आंखों में नक्शा किसी और का, देशभक्त हूं, दिल में हिंदुस्तान रखता हूँ.

 

5/6

Happy Independence Day 2022: नफरत ने पालो

नफरत बुरी है, न पालो इसे, दिलो में खालिश है, निकालो इसे, न तेरा, न मेरा, न इसका, न उसका, ये सबका वतन है, संभालों इसे! स्वतंत्रा दिवस की बधाई! 

6/6

Happy Independence Day 2022: कांटों में भी फूल खिलाएं

कांटों में भी फूल खिलाएं इस धरती को स्वर्ग बनाएं आओ, सब को- गले ल-गाएं हम स्वतंत्रता का पर्व मनाएं।  

 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link