PHOTO:खेसारी के बोंधू तीन दिन 2.० में नजर आईं अर्शिया अर्शी रियल लाइफ में भी है काफी HOT

भोजपुरी सिनेमा के ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल यादव (Khesari lal yadav) के ट्रेंडिंग सॉन्ग `बोंधू तीन दिन 2.०` (Bondhu Teen Din 2.0 ) में एक्ट्रेस अर्शिया अर्शी (Arshiya Arshi) ने धमाल ही मचा दिया है. इसमें उनकी अदाओं की लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं.

Oct 06, 2022, 14:59 PM IST
1/5

2/5

3/5

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अर्शिया अर्शी  चंडीगढ़ की रहने वाली हैं. 

4/5

एक्टर खेसारी लाल यादव (Khesari lal yadav) के साथ गाना 'बोंधू तीन दिन 2.०' (Nathuniya) में एक्ट्रेस अर्शिया अर्शी (Arshiya Arshi) की केमिस्ट्री को लोग खूब पसंद कर रहे हैं. इनके वीडियो ने रिलीज होते ही धमाल मचा दिया है. इस गाने के वीडियो को 9 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं. इसमें उनकी अदाओं की जितनी तारीफ की जाए उतनी कम होगी.

5/5

अर्शिया अर्शी को गाने के वीडियो में जितना बोल्ड और ग्लैमरस  दिखाया गया है वो रियल लाइफ में भी उससे कम नहीं हैं. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link