NSA अजीत डोभाल के साथ बैठक जेक सुलिवन की मुलाकात, कहा- अमेरिका भारतीय परमाणु संस्थाओं को प्रतिबंधित सूची से हटाएगा

Indian nuclear entities to delist: एनएसए डोभाल और सुलिवन दोनों ने अपने उच्च स्तरीय संवाद में चल रही प्रगति की समीक्षा की, जिसमें रक्षा, साइबर और समुद्री सुरक्षा जैसे विविध क्षेत्र शामिल थे.

Written by - Nitin Arora | Last Updated : Jan 6, 2025, 09:07 PM IST
  • अजीत डोभाल और उनके अमेरिकी समकक्ष के बीच बैठक
  • बाइडेन प्रशासन द्वारा लाए गए अपडेट के बारे में जानकारी दी
NSA अजीत डोभाल के साथ बैठक जेक सुलिवन की मुलाकात, कहा- अमेरिका भारतीय परमाणु संस्थाओं को प्रतिबंधित सूची से हटाएगा

Jake Sullivan meets NSA Ajit doval: संयुक्त राज्य अमेरिका भारतीय परमाणु संस्थाओं को प्रतिबंधित सूची से हटाने के लिए आवश्यक कदमों को अंतिम रूप देगा, जिससे असैन्य परमाणु सहयोग और लचीली स्वच्छ ऊर्जा आपूर्ति श्रृंखला को बढ़ावा मिलेगा. यह घोषणा सोमवार को अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन ने की.

यह घोषणा राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और उनके अमेरिकी समकक्ष के बीच बैठक के दौरान की गई.

बैठक के दौरान, सुलिवन ने भारतीय पक्ष को मिसाइल प्रौद्योगिकी नियंत्रण व्यवस्था (MTCR) के तहत अमेरिकी मिसाइल निर्यात नियंत्रण नीतियों में बाइडेन प्रशासन द्वारा लाए गए अपडेट के बारे में जानकारी दी, जो भारत के साथ अमेरिकी वाणिज्यिक अंतरिक्ष सहयोग को बढ़ावा देगा.

बैठक के दौरान, एनएसए डोभाल और सुलिवन दोनों ने रक्षा, साइबर और समुद्री सुरक्षा जैसे विविध क्षेत्रों सहित अपने उच्च स्तरीय संवाद में चल रही प्रगति की समीक्षा की.

विदेश मंत्रालय ने कहा कि 24 मई, 2022 को टोक्यो में क्वाड शिखर सम्मेलन के दौरान प्रधान मंत्रीमोदी और राष्ट्रपति जोसेफ बाइडेन द्वारा महत्वपूर्ण और उभरती प्रौद्योगिकियों पर भारत-अमेरिका पहल (iCET) के शुभारंभ के बाद से, दोनों NSA ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, क्वांटम कंप्यूटिंग, सेमीकंडक्टर, दूरसंचार, रक्षा और अंतरिक्ष सहित कई क्षेत्रों में दोनों देशों के बीच ठोस पहल की है.

अमेरिकी NSA जेक सुलिवन ने पीएम मोदी से भी की मुलाकात
डोनाल्ड ट्रंप के अमेरिका के नए राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेने से कुछ दिन पहले सुलिवन भारत की अपनी एक तरीके से अंतिम व कार्यकाल से विदाई लेने से पहले की यात्रा पर हैं. अमेरिकी NSA ने राजधानी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात की. पीएम मोदी ने X पर एक पोस्ट में कहा, 'अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार @JakeSullivan46 से मिलकर खुशी हुई. भारत-अमेरिका व्यापक वैश्विक रणनीतिक साझेदारी ने प्रौद्योगिकी, रक्षा, अंतरिक्ष, जैव प्रौद्योगिकी और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के क्षेत्रों सहित नई ऊंचाइयों को छुआ है. हमारे लोगों और वैश्विक भलाई के लाभ के लिए हमारे दोनों लोकतंत्रों के बीच संबंधों में इस गति को आगे बढ़ाने के लिए तत्पर हैं.'

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़