UP Chunav 2022 Opinion Poll VIP Seats: किसे मिल रही जीत, कौन रहा हार, जानिए योगी, मौर्य से लेकर राजा भैया तक की VIP सीटों का हाल

UP Chunav 2022 Opinion Poll VIP Seats: उत्तर प्रदेश की 403 विधानसभा सीटों पर नतीजों की घोषणा तो 10 मार्च को की जाएगी. उत्तर प्रदेश की जनता इस बार किस पार्टी को पसंद कर रही है, यह जानने के लिए ZEE MEDIA ने DesignBoxed के साथ मिलकर 6 दिसंबर से 17 जनवरी के बीच प्री-पोल सर्वे किया है. जिसमें कुल 11 लाख लोंगों की राय को शामिल किया गया है.

जी मीडिया ब्‍यूरो Thu, 20 Jan 2022-8:46 am,
1/10

सरधना विधानसभा सीट की गिनती मेरठ की सबसे हॉट सीट में होती है. यहां बीजेपी के फायर ब्रांड नेता संगीत सोम लगातार दूसरी बार विधायक हैं. वहीं, ZEE MEDIA-DesignBoxed सर्वे के मुताबिक 2022 विधानसभा चुनाव में भी वह जीत दर्ज कर सकते हैं. 

2/10

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू दो बार से कुशीनगर की तमकुहीराज विधानसभा सीट से विधायक हैं.  ZEE MEDIA-DesignBoxed सर्वे में इस बार भी उनको जीत मिलती दिख रही है. 

 

3/10

ZEE MEDIA-DesignBoxed सर्वे के मुताबिक उत्तर प्रदेश सरकार में मौजूदा उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, सिराथू विधानसभा सीट से जीत दर्ज कर सकते हैं. 

4/10

तिलहर विधानसभा सीट से 2017 के चुनाव में जितिन प्रसाद को बीजेपी के रोशन लाल वर्मा ने हराया था. ZEE MEDIA-DesignBoxed सर्वे के मुताबिक कांग्रेस छोड़कर भाजपा का दामन थामने वाले जितिन प्रसाद को इस बार भी चुनाव में हार मिलती दिख रही है.

5/10

जौनपुर जिले की बहुचर्चित मल्हनी विधानसभा सीट पर बाहुबली धनंजय सिंह को समाजवादी पार्टी प्रत्याशी लकी यादव पटखनी देते दिख रहे हैं. 

6/10

ZEE MEDIA-DesignBoxed सर्वे के मुताबिक जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और कुंडा सीट से मौजूदा विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया को जनता एक बार फिर विधायक बनाती नजर आ रही है. 

 

7/10

ZEE MEDIA-DesignBoxed सर्वे के मुताबिक प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (प्रसपा) संस्थापक शिवपाल सिंह यादव जसवंतनगर में वोटरों की पहली पसंद हैं. हालांकि, अभी यह तय नहीं हुआ है कि शिवपाल किस सीट से चुनाव लड़ेंगे. 

 

8/10

सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर गाजीपुर के जहूराबाद सीट से मौजूदा विधायक हैं. ZEE MEDIA-DesignBoxed सर्वे के मुताबिक 2022 में भी वह यहां से जीत रहे हैं.

9/10

ZEE MEDIA-DesignBoxed सर्वे के मुताबिक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर सदर सीट से चुनाव जीत रहे हैं. 

10/10

मऊ सदर सीट से पिछले 5 बार से बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी का कब्जा रहा है. वह वर्तमान में वह बांदा जेल में बंद हैं. चुनावी समीकरण की बात करें, तो सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी और समाजवादी पार्टी से गठबंधन के बाद इस सीट से मुख्तार अंसारी का लड़ना तय माना जा रहा है. वहीं, ZEE MEDIA-DesignBoxed सर्वे के मुताबिक मुख्तार अंसारी मऊ सदर सीट से फिर विधायक बन सकता है.

 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link