पवन सेंगर/लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी में आज बीजेपी ने पिछड़ा वर्ग सम्मेलन का आयोजन किया है. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनता को संबोधित किया. सीएम योगी ने यह कार्यक्रम दिवंगत दिग्गज नेता कल्याण सिंह को समर्पित कर कहा कि कल्याण सिंह पिछड़े वर्ग के बड़े नेता थे. बाबू जी (कल्याण सिंह) ने अपना पूरा जीवन देश को समर्पित किया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उत्तराखंड कांग्रेस में विरोध: बागी नेताओं की वापसी नहीं होने देंगे, कही ये बड़ी बात


सीएम ने कहा कि स्व. बाबूजी कल्याण सिंह जी के अंतिम संस्कार ब्रह्मभोज में उन्हें जाने का अवसर मिला. लोकनेता कैसा होता है, यह बाबूजी के लिए उमड़े जनसैलाब से पता चलता है. उन्होंने अपना पूरा सार्वजनिक जीवन देश और धर्म के समर्पित कर दिया था. बड़ी हस्तियों में वीरांगना अवंतीबाई जी की भी चर्चा होती है. बीते दिन जिन 9 मेडिकल कॉलेजों का लोकार्पण हुआ, उनमें से एक उनके नाम पर है. बाबूजी का सपना था कि एटा में एक मेडिकल कॉलेज हो, यह आज संभव हो पाया. वहीं, प्रदेश में 3 पीएसी महिला बटालियन में से एक बदायूं की महिला पीएसी बटालियन का नाम वीरांगना अवंतीबाई के नाम पर हुआ. वहीं, कल्याण सिंह के नाम पर कैंसर अस्प्ताल का नामकरण किया गया.


पहले पलायन को मजबूर थे प्रदेश के युवा
सीएम योगी ने कहा कि पुरानी सरकारों ने प्रदेश के लिए, यहां के युवाओं के लिए कुछ नहीं किया. अगर कुछ किया होता तो युवाओं को पलायन नहीं करना पड़ता. सीएम ने कहा कि विपक्ष ने ही इंडस्ट्री को बर्बाद करने का काम किया. लेकिन, अब युवाओं को नौकरी मिल रही है और वे अपनी प्रदेश के विकास के लिए मेहनत कर रहे हैं. 


नोएडा में सरेआम वकील की हत्या: अज्ञातों ने मारी गोली, जमीन को लेकर विवाद की आशंका


अलीगढ़ के कारीगरों से अच्छा ताला कोई नहीं बनाता- योगी आदित्यनाथ
सीएम योगी ने आगे कहा कि ताला बनाने में अलीगढ़ के कारीगरों  का कोई मुकाबला नहीं है. कल्याण सिंह ने ही इन कारीगरों को बढ़ावा दिया था. वहीं, आज यूपी के हर गांव में मिट्टी की मूर्तियां लगाई जा रही हैं. हम चीन से मूर्तियां क्यों लें? हम अपने कारीगरों की आर्थिक स्थिति मजबूत करेंगे.


अब पूरे यूपी को माना जाता है एक परिवार
वहीं, कोरोना काल में सरकार ने हर गरीब को फ्री में राशन दिया था. इस बात को भी सीएम योगी ने उठाया. उन्होंने कहा कि यह पहले भी हो सकता था, लेकिन ऐसी सोच सिर्फ एक परिवार तक ही सीमित थी. अब पूरे यूपी को ही एक परिवार माना जाता है.


सपा दंगाइयों को देती है संरक्षण
सीएम योगी ने बताया कि 2005 में हुए अलीगढ़ दंगे के दौरान वे वहीं थे. उन्होंने देखा था कि तत्कालीन सपा सरकार में प्रशासन दंगाइयों का बचाव करता था. वहीं, पहले प्रदेश में हर त्योहार के दौरान कर्फ्यू लगा दिया जाता था. त्योहार मनाने की आजादी नहीं थी. लेकिन, अब ऐसा नहीं होता.


WATCH LIVE TV