`पाकिस्तानी तंजीम दावत-ए-इस्लामी के लोगों का आना सख्त मना है` पीलीभीत मस्जिद के बाहर लगा पोस्टर
Pilibhit News: दावत-ए-इस्लामी संस्था लगातार सुर्खियों में बना हुआ है. पीलीभीत की एक मस्जिद में इस संस्था के लोगों का आना बैन कर दिया गया है.
मोहम्मद तारिक/पीलीभीत: दावत-ए-इस्लामी संगठन पर अब मस्जिदों ने भी बैन लगाना शुरू कर दिया है. पीलीभीत की बादशाह बेगम मस्जिद में पोस्टर लगाया गया है, जिसमें लिखा गया है कि पाकिस्तानी तंजीम दावत-ए-इस्लामी के लोगों का मस्जिद में आना सख्त मना है. यह पोस्टर मस्जिद के प्रबंधक ज़रताब रज़ा खान की ओर से लगाया गया है.
पुलिस कर रही है मामले की जांच
दरअसल, पीलीभीत में दावत-ए-इस्लामी द्वारा दुकानों पर डोनेशन बॉक्स रखकर चंदा इकट्ठा किया जा रहा था. साथ ही स्कूल भी संचालित किया जा रहा था. मामले में पहले ही जहां पुलिस जांच कर रही है. वहीं शिक्षा विभाग भी स्कूल की जांच कर रहा है और स्कूल को बंद करने के निर्देश दिए हैं. अब मस्जिद के बाहर यह पोस्टर लगाकर दावत-ए-इस्लामी से जुड़े लोगों के आने पर मस्जिद में रोक लगाई गई है.
दावत-ए-इस्लामी पर लगे हैं ये आरोप
गौरतलब हो कि 3 जुलाई को शहर काजी मौलाना जरताब रजा खां ने दावत-ए-इस्लाम का नेटवर्क शहर में भी होने की बात कही थी. उन्होंने आरोप लगाया है कि संगठन के कार्यकर्ता यहां से चंदा इकट्ठा कर पाकिस्तान पहुंचाते हैं. आरोप है कि पैसों का इस्तेमाल आतंक फैलाने में होता है. उदयपुर के कन्हैयालाल हत्याकांड में दोनों आरोपियों के तार दावत-ए-इस्लामी से जुड़ रहे हैं. मुस्लिम समुदाय के लोग बड़ी संख्या में इससे जुड़े हैं.