AMU में तोड़ी गई VC के नाम की पट्टिका, नोटिस जारी
उत्तर प्रदेश की अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU) में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व वाइस चांसलर तारीक मंसूर के नाम की पट्टिका तोड़ने का मामला सामने आया है. इसको लेकर एएमयू प्रशासन ने टीचर्स एसोसिएशन को नोटिस जारी कर तीन दिनों के अंदर जवाब मांगा है.
प्रमोद कुमार/अलीगढ़: उत्तर प्रदेश की अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU) में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व वाइस चांसलर तारीक मंसूर के नाम की पट्टिका तोड़ने का मामला सामने आया है. इसको लेकर एएमयू प्रशासन ने टीचर्स एसोसिएशन को नोटिस जारी कर तीन दिनों के अंदर जवाब मांगा है. मिली जानकारी के मुताबिक पट्टिका पर पूर्व वाइस चांसलर के अलावा कई और नाम भी लिखे हुए थे.
यह है पूरा मामला
एएमयू कैंपस में तोड़ी गई बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और एएमयू के पूर्व वाइस चांसलर तारीक मंसूर के नाम लिखी पट्टिका, बिल्डिंग के नवीकरण के दौरान लगभग 6 वर्ष पहले लगाई गई थी. एएमयू में लगी पट्टिका तोड़ने वालों की तलाश शुरू हो गई है. इसको लेकर AMU अधिकारी सीसीटीवी कैमरे खंगाल रहे हैं.
नोटिस हुआ जारी
अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के असिस्टेंट प्रॉक्टर हसमत अली ने जानकारी देते हुए बताया कि स्टाफ क्लब की बिल्डिंग के नवीकरण के दौरान यहां के वाइस चांसलर तारीक मंसूर थे. उन्होंने इस बिल्डिंग के सौंदर्यीकरण के लिए बड़ा अमाउंट दिया था. इसके बाद ही पदाधिकारियों ने यह पत्थर लगवाया था. जिन भी लोगों ने यह पत्थर तोड़ा है. उनकी तलाश की जा रही है. इस काम में जिन भी लोगों का इन्वॉल्वमेंट है. उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. इसी को नजर में रखते हुए एएमयू के अधिकारियों ने टीचर एसोसिएशन को नोटिस जारी करते हुए तीन दीनों के अंदर जवाब मांगा है.
टीचर्स एसोसिएशन
अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी टीचर्स एसोसिएशन (AMUTA) के सेक्रेटरी ओवैसी सिद्दीकी ने नोटिस मिलने के बाद जवाब देते हुए बताया कि 8 अगस्त को टीचर्स एसोसिएशन की जनरल बॉडी मीटिंग हुई थी. स्टाफ क्लब की बिल्डिंग पर किसी का भी पत्थर न लगाने का फैसला लिया गया था. इसके बाद वह पत्थर हटा दिया गया था. इस मामले में हमे एक नोटिस मिला है,जिसमें कहा गया है की बिल्डिंग से पत्थर आपने तोड़ दिया है. हम लीगल राय लेकर नोटिस का जवाब बना रहे हैं दिए गए समय में जवाब दे दिया जायेगा.
Rakshabandhan: भाई ने निभाया राखी का फर्ज, बहन को दरिंदों से बचाते-बचाते दे दी जान