PM Awas Fraud: `हेलो..फॉर्म भरा है` पीएम आवास योजना के नाम पर ऐसे हो रही ठगी, सुनकर STF भी रह गई दंग
Kanpur News: अगर आपके पास भी प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर कोई कॉल आता है तो सावधान रहने की जरूरत है. एसटीएफ और कानपुर देहात पुलिस ने एक ऐसे गिरोह को धरा है, जो शातिराना तरीके से ठगी को अंजाम दे रहे थे.
अलोक त्रिपाठी/कानपुर देहात: 'हेलो...पीएम आवास योजना का फॉर्म भरा है' अगर इस तरह की कॉल आपके पास भी आती है तो सावधान हो जाइए. दरअसल कानपुर देहात में पुलिस के हत्थे ऐसा गिरोह चढ़ा है जो प्रधानमंत्री आवास दिलाने का प्रलोभन देकर लोगों से ठगी कर रहा था. एसटीएफ और कानपुर देहात पुलिस ने मास्टरमाइंड सहित 2 ठगों को गिरफ्तार किया है. इनके ठगी के तरीके को जानकर पुलिस भी दंग रह गई.
गिरोह का मास्टरमाइंड गिरफ्तार
प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने के नाम पर लोगों को ठगे जाने की शिकायतें लगातार एसटीएफ व पुलिस को मिला रही थीं. जिसके चलते एसटीएफ ठगी गिरोह के सदस्यों को गिरफ्तार करने के लिए लगातार छापेमारी कर रही थी. इस दौरान एसटीएफ को कानपुर देहात के रनियां थाना क्षेत्र में संगठित गिरोह के होने की जानकारी मिली.
एसटीएफ ने कानपुर देहात पुलिस की मदद से बुधवार की देर रात राजेन्द्रा चौराहा रनिया कानपुर देहात के पास घेराबंदी करते हुए मास्टरमाइंड राजेश सिंह उर्फ चीता व अनिल सिंह उर्फ प्रदीप को गिरफ्तार कर लिया.
बुलंदशहर में 5 मंदिरों में मूर्तियां तोड़े जाने के बाद तनाव, हिन्दू संगठनों में रोष
सक्षम अधिकारी बनकर करते थे कॉल
एसटीएफ व पुलिस पूछताछ में गिरफ्तार किए गए राजेश सिंह व अनिल सिंह ने बताया कि वह लंबे समय से प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम पर ठगी करने का काम कर रहे हैं. इनके द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम पर आम लोगों को फोन करके कहा जाता था कि वह सचिवालय लखनऊ के प्रधानमंत्री आवास योजना कार्यालय के सक्षम अधिकारी बोल रहे हैं.
रजिस्ट्रेशन के नाम पर जमा करते थे रुपए
राजेश सिंह व अनिल सिंह ने बताया कि फिर यह लोगों से सवाल करते थे कि क्या आपके द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत फार्म भरा गया है, यदि कोई हां कहता था तो उसको विश्वास कराने के लिए उसका आधार कार्ड का नम्बर लेकर विभिन्न मोबाइल एप्स के माध्यम से उनकी व्यक्तिगत जानकारी/पारिवारिक विवरण उसको बताया जाता था.
'गैर मुस्लिम लड़कियों को चंगुल में न फंसाएं', मौलाना के बयान से माहौल गरमाया
उसके बाद प्रलोभन देते हुए कहा जाता था कि आपका 3 लाख 25 हजार रुपए पास हुआ है. जिसको प्राप्त करने के लिए तीन से पांच हजार रुपए रजिस्ट्रेशन के नाम पर जमा करने के लिए बोला जाता था. जिसके बाद प्रलोभन में आकर लोग यूपीआई में पैसे जमा भी करते थे.
आपस में बांट लेते थे रुपए
पैसे जमा करने के बाद इन लोगों से नया खाता भी खुलवाया जाता था और फिर वेरीफिकेशन के नाम पर लोगों से उनका एटीएम कार्ड सहित बैंक से जारी किट को एक पते पर मंगवा लेते थे. इन खातों का प्रयोग यह सभी लोग अन्य लोगों से ठगी के लिए किया जाता था. इन बैंक खातों में पैसा जाने पर इन दोनों का तीसरा साथी मोनू सिंह द्वारा विभिन्न एटीएम के माध्यम से निकाल लिया जाता था. ठगी का पैसा यह लोग आपस में बांट लेते थे.
WATCH: कर्ज मुक्ति को लेकर Essel Group का क्या है प्लान? देखिए डॉ. सुभाष चंद्रा का Exclusive Interview