PM Kisan 10th Installment: खत्म हुआ इतंजार, अगले हफ्ते खाते में आने वाली है 10वीं किस्त!
प्रधानमंत्री किसान योजना (PM Kisan Yojana) की अगली किस्त का इंतजार कर रहे देश भर के करोड़ों किसानों के लिए अच्छी खबर है. अगले हफ्ते योजना की 10वीं किस्त (PM Kisan 10th Installment) ट्रांसफर की जा सकती है. ऐसे में जल्द ही सभी लाभार्थियों को किस्त के दो हजार रुपये मिलने वाले हैं.
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री किसान योजना (PM Kisan Yojana) की अगली किस्त का इंतजार कर रहे देश भर के करोड़ों किसानों के लिए अच्छी खबर है. अगले हफ्ते योजना की 10वीं किस्त (PM Kisan 10th Installment) ट्रांसफर की जा सकती है. ऐसे में जल्द ही सभी लाभार्थियों को किस्त के दो हजार रुपये मिलने वाले हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पीएम किसान योजना का पैसा 15 से 25 दिसंबर के बीच कभी भी किसानों के खाते में ट्रांसफर हो सकता है.
केंद्र सरकार की ओर से इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. माना जा रहा है कि क्रिसमस के पहले-पहले सरकार किसानों के अकाउंट में पैसा ट्रांसफर कर सकती है. गौरतलब है कि सरकार ने पिछले साल 25 दिसंबर 2020 को किसानों को डायरेक्ट पैसा ट्रांसफर किया था.
ये भी पढ़ें- UP Police SI Answer Key 2021: इंतजार खत्म! 9534 SI भर्ती परीक्षा की 'आंसर-की' जारी
अगर आप इस योजना के लाभार्थी हैं और जानना चाहते हैं कि आपका पैसा इस बार आएगा कि नहीं तो आप ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपना स्टेट्स चेक कर सकते हैं. साथ ही अगर किस्त रुकी है तो इसकी वजह क्या है? ऐसे तमाम सवालों को जान कर सकते हैं. तो आइये जानते हैं पूरा प्रोसेस...
लिस्ट में ऐसे चेक करें अपना नाम
1. पहले पीएम किसान (PM Kisan) की ऑफिशियल वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाएं.
2. यहां आपको राइट साइड पर 'Farmers Corner' का ऑप्शन मिलेगा.
3. यहां ‘Beneficiary List' के ऑप्शन पर क्लिक करें. इसके बाद नया पेज खुल जाएगा.
4. नए पेज पर अपना राज्य, जिला, उप-जिला, ब्लॉक और गांव की डिटेल भरें.
5. इसके बाद Get Report पर क्लिक करें. यहां आपको पूरी लाभार्थियों की लिस्ट मिल जाएगी.
ये भी पढ़ें- UP Lekhpal Bharti 2021: 7,882 पदों पर भर्ती जल्द, एक क्लिक में देखें पूरा सिलेबस
ऐसे चेक करें अपनी किस्त का स्टेटस
1. भुगतान की स्थिति की जांच करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं.
2. यहां होमपेज के दायीं ओर मौजूद किसान कॉर्नर पर क्लिक करें.
3. वहां लाभार्थी की स्थिति विकल्प चुनें और आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा.
4. यहां आधार कार्ड नंबर, खाता संख्या या मोबाइल नंबर दर्ज कर डेटा प्राप्त करें पर क्लिक करें.
5. अंत में आपके सामने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना भुगतान की स्थिति आ जाएगी.
इन कारणों से अटकती है किस्त
कई बार सरकार की तरफ से अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करने के बावजूद किसानों के अकाउंट में नहीं पहुंचते. इसकी सबसे बड़ी वजह आपके आधार नंबर और बैंक अकाउंट डेटिल्स में गलतियां होना है. इसके अलावा अगर आपके बैंक खाते का नाम और आधार कार्ड पर दर्ज नाम की स्पेलिंग मैच नहीं कर रही है या फिर गलत IFSC कोड का भरा है, तो भी आपको आने वाली किस्तें अटक सकती हैं.
ये भी पढ़ें- UP Free Ration: अनाज के साथ फ्री मिलेगा एक-एक किलो नमक-चना-तेल; जानें कब होगा वितरण
क्या है पीएम किसान सम्मान निधि?
पीएम किसान सम्मान निधि के तहत केंद्र सरकार किसानों द्वारा किसानों को हर वर्ष 6000 रुपए खेती के लिए दिए जाते हैं. केंद्र सरकार द्वारा इस योजना की शुरुआत किसानों को कर्जमुक्त कराने के लिए की गई है. सरकार 6,000 रुपए साल भर में 3 किश्तों में देती है. जिसके तहत 4 महीने में एक किश्त किसानों के खाते में भेजी जाती है. पहली किस्त 1 अप्रैल से 31 जुलाई, दूसरी किस्त 1 अगस्त से 30 नवंबर और तीसरी किस्त 1 दिसंबर से 31 मार्च के बीच भेजी जाती है. हर किस्त में 2000 रुपये दिये जाते हैं.
ये भी पढ़ें- UP सरकार ने मृतक आश्रितों के लिए किया ये फैसला, दूसरे जिलों में भी हो सकेगी नियुक्ति
WATCH LIVE TV