PM Kisan Yojana 10th Installment: कुछ ही दिनों में किसानों के खाते में आएगी 10वीं किस्त! जानिए पूरी डिटेल
साल 2020 में 25 दिसंबर को पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने किसानों के खातों में पैसे भेजे थे. उस दिन पीएम किसान योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojna) के तहत 18 हजार करोड़ रुपए जारी किए गए थे.
PM Kisan 10th Installment: आज देशभर का हर किसान प्रधानमंत्री किसान योजना (PM Kisan Samman Nidhi) की 10वीं किस्त का इंतजार कर रहा है. केंद्र सरकार किसान परिवारों को जल्द 2000 रुपये का तोहफा दे सकती है. योजना के तहत अब तक 9 किस्तें दी जा चुकी हैं. पीएम किसान की सम्मान निधि की 10वीं किस्त (PM Kisan Samman Nidhi 10th Installment) को लेकर अभी तक यहीं अनुमान लगाया जा रहा था कि 15 से 16 दिसंबर को किसानों के खाते में किस्त के पैसे आ जाएंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. अब कयास यह लगाया जा रहा कि किसानों को 4-5 दिनों का और इंतजार करना पड़ सकता है. पिछले साल की ही तरह शायद इस बार भी पीएम किसान (PM Kisan Yojna) की 10वीं किस्त 25 दिसंबर को जारी की जाए.
Video: इंसानों की तरह बिल्ली पर भी चढ़ा फिटनेस का नशा, Gym पहुंचकर किया वर्कआउट
किसानों को है इंतजार
किसान खेतों में कहीं गेंहू की बुवाई तो कहीं सिंचाई कर रहे हैं. कहीं पौधों को खाद की जरूरत तो कहीं गन्ने की छिलाई बाकी है. इस बीच देश का हर किसान 10वीं किस्त का बेसब्री से इंतजार कर रहा है. किसानों को ऐसा लग रहा है कि किस्त कहीं लटक गई है. दरअसल, केंद्र सरकार ने अभी तक 10वीं किस्त को लेकर कोई तारीख का ऐलान नहीं किया है.
यूपी के इन इंस्टीट्यूट में पढ़ने वाले छात्रों को भी मिलेगा Fee Reimbursement का लाभ, जानें डिटेल
देरी होने की यह है वजह
बता दें, अभी तक किसानों के स्टेटस में 'Rft Signed by State For 10th Installment' ही दिख रहा है. यानी की राज्यों ने तो Rft (Request For Transfer) साइन कर दिया है, लेकिन अभी तक एफटीओ जेनरेट नहीं किया गया है. FTO (Fund Transfer Order) जेनरेट हुए बिना किसानों को अगली किस्त मिलना मुश्किल है. क्योंकि अगर बेनिफिशियरी स्टेटस में FTO is Generated and Payment confirmation is pending का मैसेज होता, तो इसका मतलब होता है कि आपकी किस्त जल्द ही आपके बैंक खाते में ट्रांसफर कर दी जाएगी.
25 दिसंबर को किसानों के खाते में आए थे पैसे
आपको बता दें, साल 2020 में 25 दिसंबर को पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने किसानों के खातों में पैसे भेजे थे. उस दिन पीएम किसान योजना के तहत 18 हजार करोड़ रुपए जारी किए गए थे. इस राशि से लगभग 9 करोड़ किसानों को लाभ हुआ था. यह धनराशि पीएम किसान सम्मान निधि के तहत केंद्र सरकार की ओर से किसानों को उनकी आर्थिक सहायता और खेती में उनके मदद के लिए हर साल देती है. सरकार की ओर से किसानों को साल में कुल 6000 रुपये दिए जाते हैं. यह धनराशि किसानों के बैंक खाते में 2 हजार रुपये करके साल में 3-3 बार ट्रांसफर की जाती है.
नोट: इस योजना से जुड़ी तमाम जानकारी के लिए आप PM Kisan Yojna की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाकर पढ़ सकते हैं.
WATCH LIVE TV