PM Kisan Samman Nidhi: किसान भाइयों के लिए बड़ी खबर, 10 दिन में मिलेगी 10वीं किस्त, ऐसे करें चेक
केंद्र सरकार देश के ऐसे किसान जो आर्थिक रुप से कमजोर हैं. उनके लिए किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi) के तहत 6000 रुपये साल में 3-3 बार करके बैंक खाते में भेजती है.
PM Kisan Samman Nidhi Yojana: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM Kisan Samman Nidhi) का इंतजार कर रहे किसानों के लिए अच्छी खबर है. उम्मीद है केंद्र सरकार 10 दिन में (लगभग 15 दिसंबर तक) किसानों के खातों में 10वीं किस्त जारी कर सकती है. देश के करोड़ों किसानों के लिए इस बार की किस्त नए साल के तोहफे से कम नहीं होगी. कुछ ही दिनों में आने वाली पीएम किसान की 10वीं किस्त (PM Kisan Samman Nidhi 10th installment) में किसानों को 2000-2000 रुपये दिये जाएंगे.
यात्रीगण ध्यान दें! रेलवे में इन लोगों को टिकट और रिजर्वेशन में मिलती है भारी छूट, ऐसे उठाएं लाभ
किस्त के लिए तैयारियां हुईं पूरी
किसान निधि की 10वीं किस्त के लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. हालांकि कुछ राज्यों में सरकारों ने RFT Sign कर दिया है. यानी कि अब केंद्र सरकार की मंजूरी के बाद ही पैसे ट्रांसफर होंगे. कई प्रदेशों में किसानों के स्टेटस में Waiting For Approval by State अभी तक लिख कर शो हो रहा है. बता दें, कुछ किसानों को इसको लेकर परेशानी हो रही है कि ऐसा क्यों हो रहा है. जब भी किसान पोर्टल पर आपना स्टेटस चेक कर रहे हैं तो Waiting शो कर रहा है. ऐसे में बता दें, कि आपको किस्त के थोड़ा इंतजार करना होगा क्योंकि आपकी राज्य सरकार ने अभी तक खाते में 2000 की धनराशि रकम भेजने की मंजूरी नहीं दी है, लेकिन ये समस्या भी एक-दो दिन के अंदर सही हो जाएगी.
इस तरह चेक कर सकतें है अपना स्टेटस
आपको अब तक कितने किस्त मिल चुके हैं? आने वाली अगली किस्त का क्या स्टेटस (Check Your Status) है? ये सब आप किसान योजना की ऑफिशयल वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाकर अगली किस्त का स्टेटस चेक कर सकते हैं. यहां आप पीएम किसान से जुड़ी तमाम जानकारी पढ़ सकते है.
Omicron Alert! भारत में कोरोना के नए वेरिएंट "ओमीक्रॉन" से हड़कंप, यूपी में हाई अलर्ट
साल में तीन बार मिलते हैं पैसे
बता दें, केंद्र सरकार देश के ऐसे किसान जो आर्थिक रुप से कमजोर हैं. उनके लिए किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi) के तहत 6000 रुपये साल में 3-3 बार करके बैंक खाते में भेजती है. अब तक इस योजना में 9 किस्तें भेजी जा चुकी हैं और कुछ ही दिनों के अदंर अगली यानी 10वीं किस्त भी मिल जाएगी. देशभर के करीब 11.37 करोड़ किसानों को केंद्र सरकार अब तक 1.58 लाख करोड़ रुपये ट्रांसफर कर चुकी है.
WATCH LIVE TV