PM Kisan Samman Nidhi Yojana Latest Update: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना को लेकर एक बड़ी खबर है. दरअसल, बताया जा रहा है कि किसानों के फायदे के लिए चलाई जा रही इस योजना का गलत फायदा अपात्र किसान भी उठा रहे हैं. यह बात जब सामने आई, तबसे ही जिम्मेदार अधिकारियों ने जांच शुरू कर दी. अब ऐसे अपात्र किसानें से सभी किस्तों की रकम वापस करने के लिए कहा जा रहा है. इसलिए अभी जान लीजिए कि आप उनमें शामिल तो नहीं, जिन्हें सरकार को पैसे वापस करने हैं?


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें: Gold-Silver Price Today: सोने-चांदी के ताजा भाव जारी, जानें 20 जुलाई को क्या हुई कीमत


यहां जानें, कहीं आप भी तो नहीं है अपात्र किसान...


  • यह आसानी से चेक किया जा सकता है कि आप अपात्र किसानों में शामिल हैं या नहीं? 

  • सबसे पहले तो आप ऑनलाइन भी चेक कर सकते हैं कि आप पीएम किसान योजना की किस्त लेने के लिए पात्र हैं भी या नहीं. 

  • इसके लिए पहले पीएम किसान पोर्टल https://pmkisan.gov.in/ पर जाएं 

  • 'फॉर्मर कॉर्नर' पर जाकर 'रिफंड' वाले विकल्प पर क्लिक करें. आपके सामने एक नया पेज खुलेगा. 

  • यहां पर आपको सभी जरूरी डिटेल्स देनी होंगी, यानी अपना आधार नंबर, बैंक अकाउंट नंबर या मोबाइल नंबर एंटर करें.

  • फिर, कैप्चा कोड एंटर करें और 'गेट डेटा' पर क्लिक करें.

  • अब अगर आपकी स्क्रीन पर 'You Are Not Eligible For Any Refund Amount' लिखकर आ रहा है. यानी आपको पैसे वापस नहीं करने होंगे. 

  • लेकिन अगर रिफंड का ऑप्शन दिख रहा है, तो आपको पैसे वापस करने होंगे.


सरकार की तरफ से जारी की गई नोटिस
जानकारी के लिए बता दें कि अपात्र किसानों द्वारा गलत तरह से किस्त लिए जाने की बात जबसे सामने आई है, तबसे सरकार ने उनकी पहचान करने के निर्देश दे दिए हैं. साथ ही सरकार की तरफ से उन्हें नोटिस भेजा रहा है. नोटिस में कहा गया है कि अगर किसान योजना के पात्र नहीं हैं तो पैसे वापस कर दें. अगर पैसे लौटाए नहीं गए तो उनके खिलाफ एक्शन भी लिया जा सकता है.


यह भी पढ़ें: Petrol Diesel Rate 20 July: पेट्रोल-डीजल के ताजा रेट जारी, यहां जानें लखनऊ-आगरा-कानपुर में एक लीटर तेल की कीमत


किसान सम्मान निधि की 12वीं किस्त कब आएगी?
मालूम हो, सम्मान निधि योजना के तहत हर साल किसानों को 6 हजार रुपये दिए जाते हैं. यह रकम तीन किस्तों में बंटी है. यानी हर 4 महीने पर किसानों को 2-2 हजार रुपये की किस्त मिलती है. इसी के तहत 10 करोड़ से ज्यादा किसान लाभ उठा रहे हैं और 11 किस्त पा चुके हैं. अब 12वीं किस्त का इंतजार कर रहे किसानों को बता दें कि हाल ही में मिली जानकारी के अनुसार, अगस्त के आखिरी हफ्ते या सितंबर के पहले हफ्ते में किसानों के खाते 12वीं किस्त के 2 हजार रुपये आ सकते हैं.


20 july History: देखें 20 जुलाई के दिन इतिहास में क्या-क्या प्रमुख घटनाएं हुईं