PM Kisan Samman Nidhi: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Yojna) का लाभ करोड़ों किसान उठा रहे हैं. अब तक इस योजना की 12 किस्तें खाते में ट्रांसफर की जा चुकी हैं. जिसके बाद अब 13वीं किस्त (13rd Installment) का लाभार्थी किसान बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. लेकिन अब इससे जुड़ा एक बड़ा अपडेट सामने आया है. जानिए खाते में किस्त के 2 हजार रुपये किस तारीख को आ सकते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मोदी सरकार नए साल पर पीएम किसान की 13वीं किस्त का तोहफा लाभार्थी किसानों को दे सकती है. जनवरी के पहले हफ्ते में किस्त के 2 हजार रुपये ट्रांसफर किए जा सकते हैं. हालांकि, अभी तक इसको लेकर सरकार की ओर से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है. लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि 13वीं किस्त को नए साल की सौगात के तौर पर किसानों के खाते में भेजा जा सकता है.


आपके Aadhaar का कोई गलत इस्तेमाल तो नहीं कर रहा, घर बैठे दो मिनट में करें चेक


 


ई-केवाईसी कराना जरूरी
पीएम किसान योजाना का लाभ करीब 10 करोड़ से ज्यादा किसान उठा रहे हैं. लेकिन जरूरतमंद किसानों के लिए चलाई जा रही इस योजना का कुछ अपात्र भी लाभ ले रहे हैं. जिसकी वजह से लाभार्थी किसानों के लिए ई-केवाईसी करना अनिवार्य कर दिया गया है. अगर आपने भी यह काम नहीं किया है तो फौरन कर लीजिए, वरना अगली किस्त खाते में आने से रुक सकती है. 


Ind Vs Sri T20I: यहां देख सकेंगे भारत-श्रीलंका टी-20 सीरीज के लाइव मैच,देखें शेड्यूल


 


ऐसे कराएं ई-केवाईसी
- सबसे पहले पीएम किसान योजना की ऑफिशियल वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं
-  वेबसाइट के दाईं ओर दिए गए ई-केवाईसी के विकल्प पर क्लिक करें. 
-  यहां आपको अपना आधार नंबर दर्ज करना होगा.
-  इसके बाद आपके रजिस्टर्ड नंबर पर ओटीपी आएगा, जिसे दर्ज करें.
-  इसके बाद 'सबमिट' पर क्लिक करें
-  ई-केवाईसी की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है.