Aadhaar Card misuse Authentication History: अक्सर लोगों को चिंता सताती है कि कहीं उनके आधार कार्ड का गलत इस्तेमाल नहीं हो रहा है. तो चलिए आज इस शंका को दूर कर लीजिए. नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करिए, आपके सामने सारी डिटेल खुलकर आ जाएगी.
Trending Photos
Aadhaar Card: आधार कार्ड समय के साथ ज्यादा महत्वपूर्ण होता जा रहा है. सरकारी योजनाओं का लाभ लेना हो या बच्चे का एडमिशन कराना. पहचान से जुड़ी कई जरूरी जगह इसका इस्तेमाल किया जाता है. इसमें आपकी व्यक्तिगत जानकारी जैसे नाम, पता, मोबाइल नंबर जैसी जानकारियां दर्ज होती हैं. ऐसे में अगर आपके मन में भी यह सवाल है कि कहीं आपके आधार का कोई और तो इस्तेमाल नहीं कर रहा तो यह आर्टिकल आपके काम आ सकता है. नीचे दी दिए गए कुछ आसान स्टेप को फॉलो कर आप इससे जुड़ी जानकारियां हासिल कर सकते हैं.
बता दें कि इसके लिए आपको यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) की ऑफिशियल साइट पर विजट करना होगा. जहां आप घर बैठे अपने आधार नंबर के इस्तेमाल से जुड़ी डिटेल चेक कर सकते हैं. इस प्रोसेस के लिए आपसे कोई शुल्क नहीं लिया जाता है, यह एकदम मुफ्त में मिलती है. तो चलिए जानते हैं इसके बारे में....
Anushka Sharma की तरह ग्लोइंग चेहरा चाहिए तो शहद का सर्दियों में ऐसे करें इस्तेमाल
इन स्टेप्स को करना होगा फॉलो
1. सबसे पहले यूआईडीएआई की ऑफिशियल वेबसाइट uidai.gov.in पर जाएं.
2. यहां आपको Aadhaar Service में दिए गए Aadhaar Authentication History के ऑप्शन पर क्लिक करें.
3. इसके बाद आपको यहां आधार नंबर और सिक्योरिटी कोड को दर्ज करने के बाद Send OTP पर क्लिक करना होगा.
4. अब आपके आधार से लिंक रजिस्टर्ड नंबर पर एक ओटीपी आएगा. इसको दर्ज करने के बाद सब्मिट पर क्लिक करें.
5. अब आपको मांगी गई डेट रेंज, ओटीपी जैसी कुछ जानकारियां भरनी होंगी. बता दें आप पिछले 6 महीने तक का रिकॉर्ड देख सकते हैं.
6. इसके बाद आप जैसे ही Verify OTP पर क्लिक करेंगे. आपके सामने पूरी लिस्ट खुलकर सामने आ जाएगी. कि आपके आधार का कहां-कहां इस्तेमाल हुआ है.
Happy New Year 2023 Wishes: नए साल पर ये चुनिंदा मैसेज भेजकर अपनों को दें बधाई
गलत इस्तेमाल पर क्या करें
डेटा देखने के बाद अगर आपको पता लगता है कि आपके आधार का कहीं गलत इस्तेमाल किया गया है तो आप इसकी शिकायत कर सकते हैं. इसके लिए आपको टोल फ्री नंबर 1947 पर कॉल या help@uidai.gov.in पर ईमेल कर शिकायत दर्ज करानी होगी.
New Year 2023: नए साल में इन 5 तरीकों से होगा SCAM! बचना है तो जान लें Fraud के ये नये हथकंडे