PM Modi Birthday : पीएम मोदी के बर्थडे पर बीजेपी नेताओं ने किया रक्तदान, CM ने गैलरी का किया आगाज
Pradhanmantri Narendra Modi : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 17 सितंबर के जन्मदिन को यूपी में बीजेपी (BJP) सेवा पखवाड़ा (Sewa Pakhwara) के तौर पर मना रही है. उसने पीएम मोदी (PM MODI) के जन्मदिन पर कई तरह के सामाजिक कार्यक्रमों का भी ऐलान किया है.
PM Modi Birthday Special : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 17 सितंबर के जन्मदिन को यूपी में बीजेपी सेवा पखवाड़ा (Sewa Pakhwara) के तौर पर मना रही है. उसने पीएम मोदी के जन्मदिन पर कई तरह के सामाजिक कार्यक्रमों का भी ऐलान किया है. राजधानी लखनऊ समेत कई जिलों में बीजेपी ने रक्तदान अभियान चलाया, जिसमें डिप्टी सीएम बृजेश पाठक समेत बड़े नेता शिरकत करने पहुंचे. वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री के चित्रों पर आधारित एक गैलरी का उद्घाटन किया. बीजेपी 17 सितंबर से 2 अक्टूबर 15 दिनों तक खादी उत्पादों की खरीद समेत कई बड़े सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन करेगी.
1. रक्तदान कार्यक्रम---
17 सितबर को यूपी के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों ( CHC) में रक्तदान का कार्यक्रम आयोजित किया गया. इसमें भाजपा कार्यकर्ताओं ने भी ब्लड डोनेट किया. 285 से अधिक स्थानों पर यह ब्लड डोनेशन प्रोग्राम चलना है. 28,200 से अधिक यूनिट ब्लड डोनेट होगा. सांसद विधायक मंत्री भी अपने क्षेत्र में भी ब्लड डोनेट करने पहुंचे.
2. बीजेपी 18 सितंबर को निशुल्क जांच शिविर केंद्र आयोजित कराएगी. इसमें आम जनता को तमाम पैथोलॉजी लैब की जांचें मुफ्त में कराई जाएंगी.
3. BJP की ओर से 24 सितंबर को कृत्रिम अंग उपकरण दान करने का कार्यक्रम चलाया जाएगा. इसमें दिव्यांगों को आर्टीफीशियल आर्गन डोनेट किए जाएंगे.
4. टीबी मुक्त राष्ट्र के लिए टीबी मरीजों को गोद लेने का कार्यक्रम भी होगा. सांसद और विधायक लेंगे 30 सितंबर को 1 वर्ष के लिए इनकी जिम्मेदारी उठाने का ऐलान करेंगे.
5. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर प्रदेश में हर जगह उनके व्यक्तित्व पर प्रदर्शनी लगेगी. सीएम योगी लखनऊ में इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में ब्रजेश पाठक नगर निगम लखनऊ में और केशव मौर्य उन्नाव में प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे. 17 सितंबर से 19 सितंबर तक प्रदर्शनी लगेगी.
6.स्वच्छता अभियान 20 सितंबर को चलेगा. प्रदेश के सभी वार्डों तक चलेगा सभी नेता कार्यकर्ता विधायक झाड़ू लेकर सफाई करेंगे.
7. भाजपा कार्यकर्ता 21 को अमृत सरोवरों की सफाई करेंगे. इसको लेकर कई जगह कार्यक्रम आयोजित होंगे.
8. वोकल फॉर लोकल के तहत 23 सितंबर को सभी जनपदों में ODOP के प्रोडक्ट्स की प्रदर्शनी लगेगी. सभी नेता लोकल उत्पाद खरीदेंगे.
9. दीनदयाल उपाध्याय का 25 सितंबर को जन्मदिन है. प्रत्येक बूथ पर मनाया जाएगा सभी लोग मन की बात का कार्यक्रम सुनेंगे
10. यहीं नहीं, 26 सितंबर को सभी जनपद में जो अलग राज्य से लोग रहते हैं, वहां किसी एक राज्य को चिन्हित कर उनकी वेश भूषा में सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे खान पान होगा.
11. पीएम मोदी को 27 सितंबर को शुभकामना पत्र लिखने का कार्यक्रम करेंगे. विशिष्ट जनों को बधाई देंगे और उनसे भी लेंगे लाभार्थियों से बात करेंगे उनका भाव जानेंगे उनका वीडियो बनाएंगे शुभकामना लेंगे सोशल मीडिया पर अपलोड करेंगे.
12. गांधी प्रतिमा पर 2 अक्टूबर को भाजपा कार्यकर्ता पुष्पांजलि करेंगे खादी का सामान खरीदेंगे, उसका प्रचार करेंगे.