PM मोदी को मिला 17वां इंटरनेशनल अवार्ड, नाइजीरिया ने दिया ग्रैंड कमांडर का खिताब
Advertisement
trendingNow12518373

PM मोदी को मिला 17वां इंटरनेशनल अवार्ड, नाइजीरिया ने दिया ग्रैंड कमांडर का खिताब

Grand Commander of the Order of the Niger: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन देशों के दौरे पर हैं. सबसे पहले वो नाइजीरिया पहुंचे जहां उन्हें सम्मानित किया गया. उन्हें  ‘ग्रैंड कमांडर ऑफ द ऑर्डर ऑफ द नाइजर’ दिया गया. ये पुरस्कार अब तक सिर्फ Queen Elizabeth को ही 1959 में मिला था.

PM मोदी को मिला 17वां इंटरनेशनल अवार्ड, नाइजीरिया ने दिया ग्रैंड कमांडर का खिताब

17th international honour for PM: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को पहली बार नाइजीरिया पहुंचे. यह यात्रा उनके तीन देशों के दौरे का हिस्सा है, जिसमें वे ब्राजील और गुयाना भी जाएंगे. नाइजीरिया के राष्ट्रपति बोला अहमद टीनुबू ने अबुजा एयरपोर्ट पर पीएम मोदी का गर्मजोशी से स्वागत किया. इस यात्रा को भारत और नाइजीरिया के रिश्तों को मजबूत करने के लिए खास माना जा रहा है. पीएम मोदी पिछले 17 सालों में नाइजीरिया जाने वाले पहले भारतीय प्रधानमंत्री हैं.

‘ग्रैंड कमांडर ऑफ द ऑर्डर ऑफ द नाइजर’
नाइजीरिया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देश के दूसरे सर्वोच्च राष्ट्रीय पुरस्कार ‘ग्रैंड कमांडर ऑफ द ऑर्डर ऑफ द नाइजर’ से सम्मानित किया, जिससे वह यह पुरस्कार पाने वाले दूसरे विदेशी गणमान्य व्यक्ति बन गए. इसके साथ ही किसी देश द्वारा प्रधानमंत्री मोदी को दिया जाने वाला 17वां अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार है. प्रधानमंत्री मोदी तीन देशों की अपनी यात्रा के पहले चरण के तहत रविवार को नाइजीरिया पहुंचे हैं.

17 सालों बाद कोई पीएम पहुंचा नाइजीरिया
यह 17 वर्षों में पहली बार है जब भारत के प्रधानमंत्री नाइजीरिया की यात्रा कर रहे हैं. मोदी नाइजीरियाई राष्ट्रपति बोला अहमद टिनुबू के निमंत्रण पर यहां पहुंचे हैं. वह ब्राजील और गुयाना भी जाएंगे. भारत सरकार के अधिकारियों ने बताया कि नाइजीरिया प्रधानमंत्री मोदी को ‘ग्रैंड कमांडर ऑफ द ऑर्डर ऑफ नाइजर’ (जीसीओएन) पुरस्कार से सम्मानित किया. अब तक ब्रिटेन की दिवंगत महारानी एलिजाबेथ एकमात्र विदेशी हस्ती रही हैं जिन्हें 1969 में जीसीओएन से सम्मानित किया गया था.

प्रधानमंत्री मोदी को दिया जाने वाला 17वां अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार होगा
अधिकारियों ने बताया कि यह किसी देश द्वारा प्रधानमंत्री मोदी को दिया जाने वाला 17वां अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार है. प्रधानमंत्री के रविवार को नाइजीरिया पहुंचने पर मंत्री न्येसोम एजेनवो वाइक ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया. उन्होंने प्रधानमंत्री को अबुजा शहर की ‘चाबी’ भेंट की. विदेश मंत्रालय ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘यह ‘चाबी’ प्रधानमंत्री पर नाइजीरिया के लोगों के विश्वास और उनके प्रति सम्मान को प्रदर्शित करती है.’’

प्रधानमंत्री मोदी को नाइजीरिया के राष्ट्रपति के निमंत्रण पर बुलाया गया है. नाइजीरिया के मंत्री न्येसोम एजेनवो वाइक ने पीएम मोदी का गर्मजोशी से स्वागत किया. उन्होंने प्रधानमंत्री को अबुजा शहर की ‘कुंजी’ भेंट की. यह ‘कुंजी’ प्रधानमंत्री पर नाइजीरिया के लोगों के विश्वास और उनके प्रति सम्मान को प्रदर्शित करती है.’’इनपुट भाषा से भी

Trending news