Shri Ram Airport inauguration in Ayodhya: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राम मंदिर के उद्घाटन के पहले भी इसी माह अयोध्या आ सकते हैं. सूत्रों का कहना है कि पीएम मोदी 25 दिसंबर को अयोध्या दौरा कर सकते हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यहां 25 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के जन्म दिवस पर नवनिर्मित मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का उद्घाटन कर सकते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इससे पहले कहा जा रहा था कि पीएम मोदी 15 दिसंबर को एयरपोर्ट उद्घाटन कर सकते हैं. लेकिन संभवत: अभी भी कुछ काम बाकी है. इसी माह सीएम योगी आदित्यनाथ और उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया एयरपोर्ट का मौके पर मुआयना कर चुके हैं.  


गोमती नगर स्टेशन होगा अटल के नाम
लखनऊ के सबसे प्रमुख चौराहे हजरतगंज के बाद अब गोमती नगर रेलवे स्टेशन का नाम भी पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई के नाम पर किया जाएगा. इसका प्रस्ताव तैयार हो गया है.15 दिसंबर को होने वाली नगर निगम कार्यकारिणी की बैठक में से मंजूरी के लिए लाया जाएगा.