पवन सेंगर/लखनऊ: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के पैतृक गांव कानपुर देहात के परौंख डेरापुर जाएंगे. इस दौरान प्रधानमंत्री दोपहर गांव भ्रमण करेंगे और जनसभा को भी संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति का परौख गांव में स्थानीय जनप्रतिनिधि स्वागत करेंगे. इससे पहले प्रधानमंत्री लखनऊ में ग्राउंड ब्रेक्रिंग सेरीमनी थ्री में बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहेंगे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रपति के पैतृक गांव में पथरी देवी माता मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ डॉ. बीआर अम्बेडकर पार्क स्थित डॉ. अम्बेडकर की मूर्ति पर मार्ल्यापण और पुष्प अर्पित करेंगे.  
इसके बाद प्रधानमंत्री परौंख गांव में राष्ट्रपति के पैतृक आवास का अवलोकन करेंगे, जिसे राष्ट्रपति की इच्छानुसार मिलन केन्द्र के रूप में परिवर्तित किया गया है. यहां ग्रामीण क्षेत्र के स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को विभिन्न कार्यों के लिए प्रशिक्षित किया जा रहा है.  गांव के भ्रमण के बाद प्रधानमंत्री गांव परौंख में जनसभा को भी सम्बोधित करेंगे. 


लखनऊ में  रहेगा ट्रैफिक डायवर्जन लागू
राजधानी लखनऊ में शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन पर सुबह छह बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक यातायात डायवर्जन लागू रहेगा. 


भारी वाहन इधर से नहीं जा सकेंगे
- कानपुर की तरफ से एयरपोर्ट की तरफ
- बुद्धेश्वर चौराहे से बाराबिरवा चौराहे की ओर
- रायबरेली रोड की तरफ से पीजीआई की तरफ
- सुल्तानपुर रोड से गोसाईगंज कस्बा तिराहे की ओर
- अयोध्या रोड से शहीद पथ की तरफ
- अयोध्या/बाराबंकी से कमता व शहीदपथ की ओर
- बाराबंकी कुर्सी रोड तिराहे से शहर की तरफ
- सीतापुर रोड से शहर की ओर.
- हरदोई रोड दुबग्गा पेट्रोल पंप तिराहा की तरफ


इधर से जा सकेंगे
- मोहनलालगंज से कटीबगिया और मोहान व बुद्धेशवर चौराहे की तरफ
- जुनाबगंज-कटी बगिया से गोसाईंगंज हैदरगंढ़ की ओर
- बाराबंकी के राम सनेहीघाट से हैदरगंढ व मोहनलालगंज की तरफ
- 5-10वीं वाहिनी पीएसी कुर्सी रोड से इटौंजा की ओर
- इंटौजा या देवा रोड से 10वीं वाहिनी पीएसी तिराहा से राम सनेही घाट की तरफ
- इटौंजा कुर्सी रोड से बाराबंकी की ओर
- दुबग्गा मोहान रोड से बाराबंकी की तरफ
- बुद्धेश्वर मोहान रोड से भिठौली तिराहा से इटौंजा की तरफ


छोटे वाहन इधर से नहीं जा सकेंगे
- डिगडिगा चौराहे से नए ओवर ब्रिज की तरफ
- लोहिया अस्पताल तिराहे से आईजीपी की ओर
- पिकअप ओवर ब्रिज की तरफ से आईजीपी की तरफ
- कठौता झील चौराहे से आईजीपी की तरफ
- विजयीपुर अंडरपास से आईजीपी की तरफ
- समिट बिल्डिंग तिराहा से डिकैथलान तिराहा की ओर
- बैंक ऑफ इंडिया तिराहा से आईजीपी की तरफ
- सिनेपोलिस अंडरपास से शहीदपथ की ओर
- न्यू हाईकोर्ट से आईजीपी की तरफ
- कमता-शहीद पथ तिराहे से विराज टॉवर से विजयीपुर की ओर
- पॉलीटेक्निक चौराहा से लोहिया पथ होकर हजरतगंज की तरफ
- अमौसी एयरपोर्ट की तरफ जाने वाले वाहन एयरपोर्ट तिराहे से नहीं जा सकेंगे
- वीवीआईपी के आवागमन के दौरान वीवीआईपी मार्ग पर सामान्य यातायात प्रतिबंधित रहेगा


इधर से जा सकेंगे
- पिकअप तिराहा से पॉलीटेक्निक चौराहा की तरफ जा सकेंगे
- लोहिया अस्पताल जाने के लिए पिकअप ढाल से उतरकर गेट नंबर-1 से होकर
- पिकअप ब्रिज से पॉलीटेक्निक की तरफ
- कठौता झील से चिनहट तिराहा या हनीमैन चौराहा
- विजयीपुर अंडरपास से कमता तिराहा होकर जा सकेंगे
- समिट बिल्डिंग की तरफ आने वाले वाहन पुलिस एन्क्लेव की तरफ
- बैंक ऑफ इंडिया की तरफ आने वाले वाहन गोमतीनगर रेलवे स्टेशन की तरफ
- पुलिस एन्क्लेव तिराहा की तरफ
- सुषमा अस्पताल से पॉलीटेक्निक चौराहा की ओर
- पॉलीटेक्निक चौराहे से कठौता होकर
- हजरतगंज की तरफ आने वाले भूतनाथ व निशातगंज होकर
- पेपर मिल कॉलोनी से बालू अड्डा तिराहा होकर
- अमौसी एयरपोर्ट जाने वाले वाहन कॉमर्शियल मोड़ एयरपोर्ट जा सकेंगे


WATCH LIVE TV