कुलदीप चौहान/बागपत: यूपी में योगी 2.0 की सरकार गठित होने के बाद लगातार अपराधियों की संपत्तियों पर कुर्की की कार्रवाई जारी है. अपराधियों में खौफ पैदा हो गया है.  इस कड़ी में बागपत पुलिस अपराधियों पर शिकंजा कसने मे जुटी है. पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर गौकश की करीब पांच लाख रुपये कीमत की संपत्ति को कुर्क कर लिया है. मकान पर सील लगा दी गई है. प्रॉपर्टी कुर्क करने की जानकारी लाउडस्पीकर से ग्रामीणों को दी गई.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कानपुर हिंसा मामले में विवादित बयान देने वाले शहरकाजी के बदले सुर, कहा-अफवाहों पर ध्यान न दें लोग


हिस्ट्रीशीटर गौकश की संपत्ति कुर्क
आपको बता दें कि बिनोली के बरनावा गांव का रहने वाला अय्यूब उर्फ़ टोनी पुत्र अब्बास बिनोली थाने का हिस्ट्रीशीटर गौकश टॉप बदमाश है जिसके खिलाफ डीएम राजकमल के आदेश पर धारा 14(1) गिरोहबंद और असामाजिक क्रियाकलाप( निवारण) अधिनियम 1988 के तहत कार्रवाई की गई है. जिसके चलते मौके पर पहुंचे पुलिस के अधिकारियों ने अय्यूब के 35 वर्ग मीटर में बने चार लाख 95 हजार कीमत के मकान को कुर्क कर सील लगाई है.  पुलिस के अधिकारियों ने संपत्ति को कुर्क कर मकान पर सील लगा दी है. 


मकान के बाहर चस्पा किया गया नोटिस
इस दौरान मकान के बाहर नोटिस लगाया गया. पुलिस के अधिकारी ने लाउडस्पीकर से इसकी घोषणा भी की. बता दें कि अय्यूब के खिलाफ चोरी, लूट, हत्या का प्रयास, गौवध अधिनियम, गैंगस्टर, सरकारी कार्यों में बाधा, शराब, अवैध शस्त्र, वन अधिनियम सहित संगीन धाराओं में विभिन्न थानों में करीब 35 मुकदमे दर्ज हैं.


आज की ताजा खबर: यूपी-उत्तराखंड की इन बड़ी खबरों पर बनी रहेगी नजर, एक क्लिक पर पढ़ें 9 जून के बड़े समाचार


WATCH LIVE TV