Prayagraj Bomb attack on BJP leader's son viral video​: मुहम्मद गुफरान/प्रयागराज: उत्तर प्रदेश सरकार अपराध पर लगाम लगाने की लगातार कोशिश कर रही है, लेकिन ऐसे मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे है. उत्तर प्रदेश की संगमनगरी प्रयागराज से ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जहां बीजेपी की महिला नेता के बेटे पर बम से जानलेवा किया गया. बताया जा रहा है हमलावरों में पुलिस विभाग में तैनात एक कांस्टेबल का बेटा भी शामिल है. यह मामला प्रयागराज समेत आसपास के जिलों में चर्चा का विषय बना हुआ है. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

झूसी इलाके की घटना
दरअसल, सरेआम बमबाजी की यह घटना झूसी इलाके की है. जानकारी के मुताबिक आवास विकास कॉलोनी के पास गुरुवार रात करीब आठ बचे इस घटना को तब अंजाम दिया गया, जब भाजपा महिला नेता विजयलक्ष्मी चंदेल का 20 वर्षीय बेटा विधान सिंह अपनी मौसी के घर गया था. यहां दो बाइक पर सवार छह युवकों ने विधान की सफारी कार पर बम बाजी की. बम फटने से गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. कार के अंदर बैठे होने से बीजेपी महिला नेता के बेटे और उसके दोस्त को चोट नहीं आई. वहीं, यह वारदात पास में लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.


Bareilly: बरेली में पुलिस वाले ने इंस्टा पर नाबालिग को भेजा अश्लील कंटेंट, एक गलती से सच्चाई आई सामने


कांस्टेबल के बेटे से हुआ था विवाद
बताया जा रहा है कौशांबी में तैनात पुलिस कांस्टेबल शिव बचन यादव के बेटे शिवम यादव से विधान का कुछ दिनों पहले विवाद हुआ था. इसके बाद कांस्टेबल और उसके बेटे ने बीजेपी नेत्री के घर जाकर माफी भी मांगी थी. आरोप है इसके बावजूद जान से मारने की नियत से कार पर बम बाजी की गई. बीजेपी नेत्री विजयलक्ष्मी चंदेल ने इस मामले में झूसी थाने में शिकायत की है. फिलहाल, पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है. आपको बता दें कि विजयलक्ष्मी चंदेल बीजेपी की जिला मंत्री हैं. साथ ही वह थाना पुर ग्राम सभा में ग्राम प्रधान भी हैं.


Prayagaraj Police Encounter: यूपी पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई, उमेश पाल हत्याकांड में शामिल एक अपराधी मुठभेड़ में हुआ ढेर