शुभम पांडे/लखनऊ: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी का मुख्य आरोपित केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री अजय कुमार मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्रा मोनू पर शिकंजा कसता जा रहा है. शनिवार देर रात गिरफ्तारी के बाद जेल भेजे गए आशीष मिश्र (Ashish Mishra) मोनू की पुलिस कस्टडी रिमांड पर सोमवार को सुनवाई के बाद मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (सीजेएन) ने तीन दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा. पुलिस कस्टडी रिमांड 10 बजे से शुरू हो गई है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

UP Chunav: सियासी ताप नापने निकल रहे चाचा-भतीजे, रथ यात्राओं के जरिए यूपी फतह करने का इरादा


पुलिस कस्टडी रिमांड में वह तमाम सवाल आशीष मिश्रा से पूछे जाएंगे जो अभी तक इन्क्वायरी के दौरान पूछे नहीं जा सके.  ऐसे में आज से शुरू हो रही पुलिस कस्टडी रिमांड से उम्मीद है कि एसआईटी को वो तमाम सबूत भी मिल जाएंगे जिनके माध्यम से हिंसा कराने वाले मुख्य आरोपी तक पुलिस आसानी से पहुंच पाएगी.


आशीष मिश्रा 12 अक्टूबर सुबह दस बजे से 15 अक्टूबर सुबह दस बजे तक पुलिस कस्टडी में रहेंगे. सोमवार को दोपहर सीजेएम चिंता राम ने अभियोजन पक्ष की पुलिस कस्टडी रिमांड की अर्जी पर दोनों पक्षों की बहस सुनने के दो घंटे बाद फैसला सुनाया.


कुशीनगर: अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के उद्घाटन के लिए तैयारियां तेज, लोक निर्माण विभाग बनाएगा 4 हेलीपैड


WATCH LIVE TV