मो.गुफरान/प्रयागराज: माफिया मुख्तार अंसारी के परिवार पर ईडी का शिकंजा कसता जा रहा है. ईडी की टीम ने मंगलवार को माफिया मुख्तार अंसारी के बेटे उमर अंसारी से करीब 13 घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की है. बता दें कि  कुछ दिनों पहले ही ईडी की टीम ने माफिया मुख्तार अंसारी के बड़े भाई अफजाल अंसारी और शिबगातुल्ला अंसारी व मुख्तार के बड़े बेटे अब्बास अंसारी से पूछताछ की थी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Guru Gochar 2022: गुरु ग्रह में प्रवेश कर गए गोचर, इन राशि वालों को देंगे खूब सारा पैसा और नौकरी में प्रमोशन, जानें किस पर कैसा असर?


मुख्तार अंसारी के बेटे उमर अंसारी से ईडी की पूछताछ
ईडी के प्रयागराज स्थित दफ्तर में माफिया मुख्तार अंसारी के बेटे उमर अंसारी से ईडी की टीम ने आय के सोर्सेज से लेकर उसके करीबियों की कंपनियों के अलावा अन्य सवालों को पूछा है. ईडी की पूछताछ में माफिया मुख्तार अंसारी का बेटा उमर अंसारी संतोषजनक जवाब नहीं दे सका है जिसके चलते ईडी ने उसे दुबारा पूछताछ के लिए बुलाए जाने को कहा है. जिसमें कुछ दस्तावेजों को भी ईडी की टीम ने उमर अंसारी को उपलब्ध कराने के लिए कहा है.


 उमर अंसारी ने सरकार पर लगाया उत्पीड़न का आरोप
पूछताछ के बाद रात करीब 12 बजे ईडी कार्यालय से बाहर निकले. मुख्तार अंसारी के बेटे उमर अंसारी ने सरकार के इशारे पर उत्पीड़न का आरोप लगाया है. उमर अंसारी ने कहा है कि वह हर जांच के लिए तैयार हैं और वह हमेशा की तरह इस मामले में भी बेदाग साबित होंगे.  उमर अंसारी ने कहा कि सरकार के इशारे पर यह उत्पीड़न ज्यादा दिन तक चलने वाला नहीं है. माफिया मुख्तार अंसारी के बेटे ने कहा कि 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी को गाजीपुर में हार मिली थी और उसके बाद 2022 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी को मुंह की खानी पड़ी है, जिसके चलते यह सरकारी उत्पीड़न किया जा रहा है. मुख्तार अंसारी के बेटे ने कहा कि जनता सब कुछ देख रही है, आगामी लोकसभा के चुनाव में इसका जवाब दिया जाएगा.


मुख्तार अंसारी पर कस रहा शिकंजा
गौरतलब है कि माफिया मुख्तार अंसारी के परिवार पर ईडी का शिकंजा लगातार कसता जा रहा है. कुछ दिनों पहले ईडी की टीम ने माफिया मुख्तार अंसारी के बड़े भाई अफजाल अंसारी और शिबगातुल्ला अंसारी व मुख्तार के बड़े बेटे अब्बास अंसारी से पूछताछ की थी. वहीं मंगलवार को ईडी की टीम ने मुख्तार अंसारी के दूसरे बेटे उमर अंसारी से सुबह 11 बजे से लेकर रात 12 बजे तक पूछताछ की है.


ईडी ने तेज की जांच
बता दें कि माफिया मुख्तार अंसारी के खिलाफ ईडी की टीम ने मनी लांड्रिंग के तहत मुकदमा दर्ज किया है. जिसमें लखनऊ में अवैध तरीके से संपत्तियों को अर्जित करने के अलावा मऊ में विधायक निधि दुरुपयोग करने के साथ ही एक अन्य मुकदमे को आधार बनाते हुए ईडी ने मनी लेंडिंग का मुकदमा दर्ज किया. जिसमें ईडी की टीम ने अब जांच तेज कर दी है. ऐसे में माना जा रहा है कि आने वाले समय में माफिया मुख्तार अंसारी के गिरोह के अन्य सदस्यों के खिलाफ भी ईडी का शिकंजा कसेगा.


यूपी-उत्तराखंड की इन बड़ी खबरों पर बनी रहेगी नजर, एक क्लिक पर पढ़ें 25 मई के बड़े समाचार


WATCH LIVE TV