योगी सरकार पर हमलावर हुआ माफिया अतीक का बेटा, कहा-उन्होंने हमारा घर तोड़ा है हौसला नहीं
असदुद्दीन ओवैसी के साथ मंच पर माइक संभालते ही अतीक का बेटा Ali सरकार पर हमलावर हुआ. माफिया अतीक अतीक अहमद के बेटे अली अहमद ने जमकर योगी सरकार पर हमला बोला. अतीक का बेटा योगी सरकार के अधिकारियों को धमकी देते नजर आया. अली ने शायराना अंदाज में अधिकारियों और सरकार को धमकाते हुए कहा-उन्होंने हमारे घर को तोड़ा है और अब हमारा हौसला तोड़ना चाहते हैं. हमारा हौसला कभी नहीं टूटेगा. समय आने पर घर गिराने वाले अधिकारियों से एक-एक ईंट वापस लगवाएंगे.
मो.गुफरान/प्रयागराज: संगमनगरी प्रयागराज में AIMIM के जनसभा में पार्टी अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने शिरकत की. इस मौके पर जनसभा में माफिया अतीक अहमद की पत्नी और बेटा भी शामिल हुए. अतीक अहमद के बेटे अली अहमद ने जमकर योगी सरकार पर हमला साधा. अतीक का बेटा योगी सरकार के अधिकारियों को धमकी देते नजर आया.
बीजेपी सरकार पर हमलावर हुआ माफिया अतीक का बेटा
असदुद्दीन ओवैसी के साथ मंच पर माइक संभालते ही अतीक का बेटा Ali सरकार पर हमलावर हुआ. माफिया अतीक अतीक अहमद के बेटे अली अहमद ने जमकर योगी सरकार पर हमला बोला. अतीक का बेटा योगी सरकार के अधिकारियों को धमकी देते नजर आया. अली ने शायराना अंदाज में अधिकारियों और सरकार को धमकाते हुए कहा-उन्होंने हमारे घर को तोड़ा है और अब हमारा हौंसला तोड़ना चाहते हैं. हमारा हौसला कभी नहीं टूटेगा. समय आने पर घर गिराने वाले अधिकारियों से एक-एक ईंट वापस लगवाएंगे.
धमकी भरा वीडियो वायरल
माफ़िया अतीक के बेटे अली का धमकी भरा ये वीडियो सोशल साइट्स पर तेजी वायरल हो रहा है. अतीक के समर्थक धमकी वाले वीडियो को सोशल साइट्स पर जमकर शेयर कर रहे हैं. ये वीडियो 25 सितंबर का है. प्रयागराज के मजीदिया इस्लामिया कॉलेज मैदान में 25 सितंबर को ओवैसी के साथ मंच पर ये भाषण दिया था.
उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) के लिए ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के अध्यक्ष और सांसद असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) पूरी तरह से जोर आजमाइश में लगे हुए हैं. इस बीच ओवैसी ने बाहुबली नेता अतीक अहमद (Atiq Ahmad) की पत्नी शाइस्ता परवीन (Shaista Parveen) के कानपुर विधानसभा सीट (Kanpur Assembly Seat) से चुनाव लड़ने का ऐलान किया. रविवार को जाजमऊ के खुशबू मैदान पर AIMIM की सभा को संबोधित करते हुए ओवैसी ने यह ऐलान किया.
शाइस्ता परवीन हाल ही में एआईएमआईएम में शामिल हुईं थी. जिसके बाद से ही उनके चुनाव लड़ने को लेकर चर्चाएं तेज हो गई थी. ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन की ओर से कानपुर से बाहुबली पूर्व सांसद अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन विधानसभा चुनाव लड़ेंगी. एआईएमआईएम प्रमुख और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कानपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए यह एलान किया ओवैसी ने कहा कि शाइस्ता परवीन अन्य उम्मीदवारों को टिकट भी बांटेंगी.
Gold Rate Today: सोने-चांदी में नरमी या उछाल, जानें लखनऊ-कानपुर में आज क्या चल रहा भाव
WATCH LIVE TV