प्रयागराज: अस्पताल में मरीज को नहीं मिला स्ट्रेचर,कंधे पर बीमार बच्चे को ले जाता दिखा तीमारदार, वीडियो वायरल
Pryagraj News: प्रयागराज का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक बीमार बच्चे को अस्पताल में ही डॉक्टर के चेंबर तक ले जाने के लिए स्ट्रेचर नहीं मिला.
मो.गुफरान/प्रयागराज: सूबे की योगी सरकार प्रदेश के सरकारी अस्पतालों में सुविधाएं दुरुस्त करने के भले ही निर्देश दिए हों, लेकिन अस्पतालों की हालत सुधरने का नाम नहीं ले रही है. संगम नगरी प्रयागराज के टीबी सप्रू हॉस्पिटल से सामने आए एक वीडियो ने स्वास्थ्य महकमे की पोल खोल दी है. जहां बीमार बच्चे को अस्पताल में ही डॉक्टर के चेंबर तक ले जाने के लिए स्ट्रेचर नहीं मिला. जिसको बाद परिजनों ने कंधे पर रखकर बच्चे को अस्पताल में डॉक्टर के चेंबर तक दिखाने के लिए गए.
स्वास्थ्य व्यवस्थाओं पर लोग खड़ा कर रहे सवाल
हैरान करने वाली बात यह है कि बीमार बच्चे को कंधे पर देखने के बाद भी किसी का दिल नहीं पसीजा कि तीमारदार को स्ट्रेचर उपलब्ध करा सके. अस्पताल परिसर में ही मौजूद किसी शख्स ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है. जिसके बाद स्वास्थ्य महकमें की व्यवस्थाओं पर लोग सवाल खड़ा कर रहे हैं. फिलहाल वायरल वीडियो को संज्ञान में लेकर अस्पताल प्रबंधन ने लापरवाही बरतने वालों पर कार्रवाई की बात कही है.
अस्पताल प्रबंधन ने जांच के बाद कार्रवाई की कही बात
बता दें कि प्रयागराज के टीबी सप्रू अस्पताल में 11 अक्तूबर को राजापुर निवासी व्यक्ति अपने दस वर्षीय बच्चे के इलाज के लिए आया हुआ था. पीड़ित परिवार के मुताबिक बच्चा बीमारी की वजह से चलने फिरने की हालत में नहीं था. अस्पताल प्रबंधन से बच्चे को डॉक्टर के चेंबर तक पहुंचाने के लिए स्ट्रेचर मांगा गया. लेकिन अस्पताल प्रबंधन ने स्ट्रेचर ना होने की बात कही. जिसके बाद मजबूर होकर पीड़ित ने बच्चे को अपने कांधे पर उठाकर डॉक्टर के चेंबर लेकर गया. इसी बीच बीमार बच्चे को कंधे पर ले जाने का वीडियो किसी ने बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. फिलहाल वायरल वीडियो के आधार पर अस्पताल प्रबंधन ने जांच कर कार्रवाई की बात कही है.