हिंसा का सपा कनेक्शन: SP नेता नेता फजल खान और दिलशाद मंसूरी पर FIR, हिंसा भड़काने में दोनों की बड़ी भूमिका
अटाला हिंसा मामले में सपा नेता फजल खान और सपा नेता दिलशाद मंसूरी के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है....दोनों के खिलाफ प्रयागराज के खुल्दाबाद थाने में मामला दर्ज हुआ है...दोनों पर उपद्रवियों को तोड़फोड़, पुलिस पार्टी पर हमला करने समेत कई अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ है...
मोहम्मद गुफरान/प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के अटाला इलाके में शुक्रवार को नमाज के बाद हुई हिंसा मामले में समाजवादी पार्टी के दो नेताओं का नाम भी प्रमुख रूप से सामने आए हैं. प्रयागराज के करेलाबाग वार्ड से समाजवादी के पार्षद फजल खान और दिलशाद मंसूरी के खिलाफ खुल्दाबाद थाने में मुकदमा दर्ज हुआ है.
सपा नेता फजल खान और दिलशाद मंसूरी के खिलाफ मुकदमा दर्ज
अटाला हिंसा मामले में सपा नेता फजल खान और सपा नेता दिलशाद मंसूरी के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है. दोनों के खिलाफ प्रयागराज के खुल्दाबाद थाने में मामला दर्ज हुआ है. दोनों पर उपद्रवियों को तोड़फोड़, पुलिस पार्टी पर हमला करने समेत कई अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ है. दोनों सपा नेताओं ने शहर को देंगे की आग में झोंकने में बड़ी भूमिका निभाई है. फजल खान करेलाबाग से पार्षद हैं. दिलशाद मंसूरी भी सपा के सक्रिय सदस्य हैं.
उपद्रवियों को शुक्रवार की नमाज के बाद उकसाया
एफआईआर के मुताबिक दोनों सपा नेताओं ने दंगे की आग में झोंकने के लिए उपद्रवियों को शुक्रवार की नमाज के बाद उकसाया था. दोनों सपा नेताओं पर घटनास्थल पर एक बड़ी भीड़ वहां पर एकत्रित कराई. एफआईआर में पुलिस पार्टी पर हमला कराने समेत 29 गंभीर धाराओं में खुल्दाबाद पुलिस ने दोनों सपा नेताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.
सपा नेताओं की थी संदिग्ध भूमिका
गौरतलब है कि पुलिस ने शुरुआती जांच पड़ताल में ही बताया था कि इस हिंसा के पीछे पॉलिटिकल कनेक्शन है. एडीजी जोन प्रेम प्रकाश ने घटना वाली शाम ही सपा के कई नेताओं की भूमिका की बात कही थी. ऐसे में जब एफआइआर दर्ज कराई गई है तो उसमें समाजवादी पार्टी के दो बड़े नेताओं की भूमिका को भी दिखाया गया है.
दोनों सपा नेताओं ने इसके पहले भी प्रयागराज में हुए आंदोलनों और खास करके हिंसक प्रदर्शनों में हिस्सा लेते रहे हैं. ऐसे में प्रयागराज के अटाला इलाके में शुक्रवार की नमाज के बाद हुई हिंसा मामले में भी दोनों नेताओं ने अपने गुर्गों के साथ मिलकर एक बड़ी साजिश रचने का कुचक्र रचा और शहर के अमन शांति को खराब करने में बड़ी भूमिका निभाई.
गंभीर धाराओं में केस दर्ज
फिलहाल प्रयागराज पुलिस ने दोनों समाजवादी पार्टी के नेताओं के खिलाफ 29 गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है. दोनों सपा नेताओं की तलाश में पुलिस के साथ ही क्राइम ब्रांच और एसटीएफ की टीम को लगा दिया गया है. पुलिस का कहना है कि शहर को हिंसा की आग में झोंकने वाले किसी भी उपद्रवियों को किसी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा. जिन्होंने भी उपद्रवियों को एक जगह पर इकट्ठा करके हिंसा फैलाने की कोशिश की है उनसे सख्ती से निपटा जाएगा. उनकी किसी भी साजिश को बेनकाब करने के लिए पुलिस अपनी सभी संभव कोशिश करेगी.
WATCH LIVE TV