राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के पैतृक गांव पहुंचे पीएम मोदी, पथरी माता मंदिर में किया पूजन
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद दो दिवसीय दौरे पर अपने शहर कानपुर पहुंचे हैं. वह 3 और 4 जून को कानपुर देहात और कानपुर नगर में रहेंगे. राष्ट्रपति अपने पैतृक गांव परौंख में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे हैं.
कानपुर: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद दो दिवसीय दौरे पर अपने शहर कानपुर पहुंचे हैं. वह 3 और 4 जून को कानपुर देहात और कानपुर नगर में रहेंगे. राष्ट्रपति अपने पैतृक गांव परौंख में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे हैं. वहीं, ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में शिरकत करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रपति के पैतृक गांव पहुंचे. पीएम मोदी के साथ राज्यपाल आनंदी बेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद हैं. बता दें कि यहां राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और राज्यपाल ने पथरी माता मंदिर में दर्शन पूजन किया.
GBC 3: "हम नीति-नीयत-निर्णय से विकास के साथ हैं", पढ़ें पीएम मोदी की बड़ी बातें
मिलन केंद्र में प्रधानमंत्री ने किया बाबा साहब की प्रतिमा का लोकार्पण
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने परौंख गांव पहुंच कर, मिलन केंद्र में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा का किया लोकार्पण किया.
WATCH LIVE TV