Draupadi Murmu Oath Ceremony: द्रौपदी मुर्मू बनीं देश की 15वीं राष्ट्रपति, सीजेआई ने दिलाई शपथ,दी गई 21 तोपों की सलामी
Draupadi Murmu Oath Ceremony: नवनिर्वाचित राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू सोमवार को देश के सर्वोच्च संवैधानिक पद की शपथ ली उन्हें 21 तोपों की सलामी मिली. 18 जुलाई को राष्ट्रपति पद के लिए वोटिंग हुई थी. एनडीए की तरफ से द्रौपदी मुर्मू तो विपक्ष की तरफ से यशवंत सिन्हा को चुनाव मैदान में उतारा था...
Draupadi Murmu Oath Ceremony: द्रौपदी मुर्मू ने देश के 15वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ ले ली हैं. सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश एनवी रमण ने उन्हें शपथ दिलाई. बता दें कि मुर्मू देश की दूसरी महिला राष्ट्रपति हैं, सर्वोच्च संवैधानिक पद संभालने वाली पहली आदिवासी महिला और स्वतंत्र भारत में पैदा होने वाली पहली राष्ट्रपति हैं.
श्रीमती द्रौपदी मुर्मू, निर्वाचित राष्ट्रपति द्वारा पदभार ग्रहण करने का समारोह
राज्य सभा के सभापति, प्रधान मंत्री, भारत के मुख्य न्यायाधीश, लोकसभा के अध्यक्ष,मंत्रिपरिषद के सदस्य, राज्यपाल, मुख्यमंत्री, राजनयिक मिशनों के प्रमुख,समारोह के लिए संसद सदस्य और भारत सरकार के प्रमुख नागरिक और सैन्य अधिकारी सेंट्रल हॉल में एकत्रित हुए राष्ट्रपति और निर्वाचित राष्ट्रपति एक औपचारिक जुलूस में सेंट्रल हॉल में पहुंचेंगे. राष्ट्रपति-चुनाव भारत के मुख्य न्यायाधीश की उपस्थिति में पद की शपथ लेंगे, इसके बाद 21 तोपों की सलामी दी जाएगी. इसके बाद राष्ट्रपति भाषण देंगे. सेंट्रल हॉल में समारोह के समापन पर राष्ट्रपति, राष्ट्रपति भवन के लिए प्रस्थान करेंगे, जहां फोरकोर्ट में उन्हें इंटर-सर्विसेज गार्ड ऑफ ऑनर दिया जाएगा और निवर्तमान राष्ट्रपति के प्रति शिष्टाचार प्रदर्शित किया जाएगा.
शपथग्रहण समारोह का पूरा कार्यक्रम
सोमवार, 25 जुलाई, 2022 को सुबह 10:15 बजे संसद भवन, नई दिल्ली के सेंट्रल हॉल में कार्यक्रम
सुबह 8:30 बजे -राजघाट जाकर श्रद्धांजलि देंगी द्रौपदी मुर्मू
सुबह 9.25 बजे -द्रौपदी मुर्मू राष्ट्रपति भवन पहुंचेंगी
राष्ट्रपति भवन पहुंचने के बाद नवनियुक्त राष्ट्रपति को गार्ड ऑफ ऑनर दिया जाता है
9.50 बजे - द्रौपदी मुर्मू और रामनाथ कोविंद एक साथ राष्ट्रपति भवन से बाहर आएंगे.
निर्वतमान राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को उनके अंगरक्षक सलामी देंगे, कोविंद सलामी स्वीकार करेंगे, साथ में दौपद्री मुर्मू भी रहेंगी
सलामी के बाद राष्ट्रपति की कार आएगी.
कार में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और नवनिर्वाचित राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू बैठेंगी.
दाहिनी तरफ राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और बायीं तरफ नवनिर्वाचित राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू बैठेंगी.
फिर राष्ट्रपति अंगरक्षक अपने कमांडेंट के नेतृत्व में राष्टपति के साथ राष्ट्रपति भवन से प्रस्थान करेंगे.
काफिला रायसीना पहाड़ी से उतरकर और विजय चौक से मुड़कर संसद भवन के गेट नंबर 5 तरफ बढ़ेगा.
गेट नंबर 5 पर ही राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और नवनिर्वाचित राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की अगुवानी होगी.
अगुवानी के लिए उपराष्ट्रपति वैंकैया नायडू, लोकसभा स्पीकर ओम बिरला और चीफ जस्टिस N V Ramana गेट नंबर 5 पर मौजूद होंगे, साथ ही अन्य गणमान्य लोग मौजूद होंगे.
10:03 मिनट -काफिला संसद भवन पहुंचेगा -संसद भवन पहुंचने पर राष्ट्रपति के अंगरक्षक राष्ट्रपति कोविंद को सलामी देंगे फिर सब लोग सेंट्रल हॉल की ओर प्रस्थान करेंगे.
तुरही बजाकर ये संदेश दिया जाएगा राष्ट्रपति सेंट्रल हॉल में पहुंचने वाले हैं.
सेंट्रल हॉल में पहले से उपस्थित सम्मानित सदस्य खड़े होकर राष्ट्रपति का स्वागत करेंगे.
10:10 मिनट - सेंट्रल हॉल में पहुंचेंगे और राष्ट्रगान होगा.
सेंट्रल हॉल के मंच पर 5 कुर्सियां लगी होंगी.
बीच की कुर्सी पर रामनाथ कोविंद बैठेंगे.
इन कुर्सियों के सामने क्रमश चीफ जस्टिस एन वी रमन्ना, द्रौपदी मुर्मू, रामनाथ कोविंद, वैंकैया नायडू, और ओम बिरला खड़े हो जाएंगे.
फिर राष्ट्रगान होगा.
फिर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की अनुमति से निर्वाचन आयोग से प्राप्त निर्वाचित राष्ट्रपति की घोषणा को पढ़ा जाएगा.
10:15 मिनट - शपथ ग्रहण
निर्वाचित राष्ट्रपति की घोषणा पढ़ने के बाद देश के 48वें चीफ जस्टिस एन वी रमन्ना नवनिर्वाचित राष्ट्रपति को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे
शपथ ग्रहण के बाद रामनाथ कोविंद की बीच वाली सीट पर द्रौपदी मुर्मू बैठ जाएंगी.इनके बाद उन्हें 21 तोपों की सलामी दी जाएगी.
10:20 मिनट -नई राष्ट्रपति का भाषण
इसके बाद समापन समारोह राष्ट्रगान के साथ होगा.
फिर नवनिर्वाचित राष्ट्रपति मुर्मू मंच से नीचे उतर कर सभी वरिष्ठ सदस्यों का अभिवादन करेंगी.
फिर नवनिर्वाचित राष्ट्रपति मुर्मू संसद भवन के गेट नंबर 5 की ओर प्रस्थान करेंगी.
द्रौपदी मुर्मू, रामनाथ कोविंद को गेट तक छोड़ने चीफ जस्टिस एन वी रमन्ना, वैंकैया नायडू, और ओम बिरला जाएंगे.
अब गेट पर देश की नई राष्ट्रपति मुर्मू को राष्ट्रपति के अंगरक्षक सलामी देंगे.
10:45 मिनट
नई और निवर्तमान राष्ट्रपति संसद से राष्ट्रपति भवन रवाना होंगे.
राष्ट्रपति भवन के फोरकोर्ट में पंहुचेंगे कोविंद और मुर्मू.
फोरकोर्ट पर राष्ट्रपति के अंगरक्षक नए राष्ट्रपति को राष्ट्रीय सलामी देंगे.
10:50 - राष्ट्रपति भवन फोरकोर्ट में हैडिंग ओवर सेरेमनी.
11:00 - निवर्तमान राष्ट्रपति की राष्ट्रपति भवन से विदाई.
द्रौपदी मुर्मू के राष्ट्रपति बनने पर आदिवासी समाज में हर्ष का माहौल
माननीय श्रीमती द्रौपदी मुर्मू के राष्ट्रपति बनने पर जहां पूरे देश वासियों में हर्ष का आलम है वहीं आदिवासी समाज में भी बेहद खुशी का माहौल देखा जा रहा है . इसकी बानगी सुपौल जिले के त्रिवेणीगंज प्रखंड के परसागढ़ी दक्षिण पंचायत के हरिनाहा गांव में देखने को मिली, जहां वार्ड नबर दस में आदिवासी समाज के सैकड़ों लोगों ने द्रौपदी मुर्मू के राष्ट्रपति बनने पर खुशियां मनाई हैं. इस दौरान स्थानीय आदिवासी लोगों ने पारंपरिक नृत्य कर एक दूसरे को मिठाई बांटी.
WATCH LIVE TV