सैय्यद हुसैन अख्तर/रायबरेली: उत्तर प्रदेश के 23 जिलों की 60 से अधिक महिलाओं से फोन पर अश्लील बातें करने वाले पुजारी देवेन्द्र कुमार को रायबरेली से गिरफ्तार किया है. पुलिस को इस आरोपी के पास मोबाइल व फर्जी आईडी पर लिये गये दो सिम भी मिले हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

'यूपी-उत्तराखंड में आज की हलचल': 8 दिसंबर: आज दिन भर इन खबरों पर बनी रहेगी नजर, जिनका होगा आप पर असर


आरोपी पुजारी के खिलाफ शिकायत दर्ज


वहीं डीआईजी ने बताया कि देवेन्द्र पुजारी घरों में कथा व अन्य आयोजन में पूजा कराने का काम करता है इस आरोपी के खिलाफ लखनऊ, रायबरेली, उन्नाव, कन्नौज, शाहजहांपुर, जौनपुर समेत कई जिलों की महिलाओं ने पुलिस में शिकायत की थी. इसके बाद डीआईजी वुमेन पॉवर लाइन ने सख्त कार्रवाई के लिये टीम बनायी थी और फिर इस आरोपी को टीम ने रायबरेली से गिरफ्तार किया है. 


आरोपी भेजा गया जेल
आरोपी को गिरफ्तार कर वुमेन पॉवर लाइन-1090 की टीम ने रायबरेली के भदोखर थाने को सौंपा. कानूनी कार्रवाई के बाद उसे जेल भेज दिया गया है.


फोन पर महिलाओं से करता था अश्लील बात
इस पूरे मामले को लेकर वुमेन पॉवर लाइन के डीआईजी रविशंकर छवि ने कहा कि कुछ महिलाएं कई दिनों से शिकायत कर रहीं थी कि उन्हें दो नंबरों से परेशान किया जा रहा है. उनके फोन पर कोई शख्स अश्लील बातें करता है. और जब वह इसका विरोध करती है. तो वह शख्स उन्हें धमकी देता है. इसके बाद वुमेन पॉवर लाइन की टीम ने आरोपी को समझाया लेकिन उसने हरकतें बंद नहीं की. जब इस आरोपी के खिलाफ 60 से भी अधिक संख्या हो गई तो तो 1090 की टीम ने आरोपी को सबक सिखाने के लिये एक टीम बनाई और इसके लिए डीआईजी ने इंस्पेक्टर अजय पाल सिंह जिम्मेदारी दी थी.


मिशन यूपी के लिए बीजेपी का 'रथयात्रा' प्‍लान, वोटर्स तक पहुंचने के लिए पार्टी निकालेगी 6 रथ यात्रा, CM योगी भी होंगे शामिल  


WATCH LIVE TV