पीएम उज्ज्वला योजना के तहत घर बैठे मिलेगा मुफ्त LPG connection, ऐसे करें Apply
हमारे देश में आज भी कई गरीब परिवार ऐसे हैं, जिनके पास रसोई गैस कनेक्शन (LPG connection) नहीं है. जिसके कारण उन्हें बहुत सी परेशानियां उठानी पड़ती हैं. इन सब बातों को देखते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का शुभारंभ किया.
नई दिल्लीः अगर आप प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (PM Ujjwala Yojana) का लाभ लेना चाहते हैं तो यह आपके बेहद काम की खबर है. अक्सर लोग उज्जवला योजना के बारे में जानकारी लेने के लिए परेशान नजर आते हैं, लेकिन इसके तहत गैस कनेक्शन (LPG connection) लेना बहुत ही आसान है. बता दें कि केवल महिलाएं ही इस योजना के तहत लाभ उठा सकती हैं. केंद्र सरकार ने इस योजना के लिए हेल्पलाइन (Helpline) और टोल फ्री नबंर (Toll Free Number) जारी किए हैं. योजना से संबंधित और भी जानकारी हम आपको इस आर्टिकल में देने जा रहे हैं.
Budget 2022 में किसानों पर मेहरबान हो सकती है मोदी सरकार, PM Kisan Yojana में बढ़ोतरी की संभावना
गौरतलब है, हमारे देश में आज भी कई गरीब परिवार ऐसे हैं, जिनके पास रसोई गैस कनेक्शन (LPG connection) नहीं है. जिसके कारण उन्हें बहुत सी परेशानियां उठानी पड़ती हैं. इन सब बातों को देखते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का शुभारंभ किया. पीएम उज्ज्वला योजना के तहत सरकार गरीबी रेखा में आने वाले लोगों को एलपीजी गैस कनेक्शन मुहैया कराती है.
योजना के तहत पात्रता
इस योजना के तहत आवेदन करने के लिए सबसे जरूरी है कि महिला आवेदक की उम्र 18 साल होनी चाहिए. साथ ही आवेदक महिला के परिवार में इस योजना के तहत पहले से ही एलपीजी कनेक्शन होगा तो वह इसके पात्र नहीं होगी. उज्जवला योजना के लाभार्थियों को मुफ्त एलपीजी गैस कनेक्शन, गैस चूल्हा और भरा हुआ सिलेंडर दिया जाता है. साथ ही सरकार लाभार्थियों को पहली रिफिल मुफ्त उपलब्ध कराती है. पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय के सहयोग से यह योजना चलाई जा रही है.
UP Polytechnic 1st, 3rd, 5th सेमेस्टर की परिक्षाएं स्थगित, जानें अब कब शुरू होंगी परीक्षा
अधिक जानकारी के लिए इन नंबरों पर संपर्क करें
हेल्पलाइन नंबर-1906
टोल फ्री नंबर-18002666696
ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन
सबसे पहले उज्जवला योजना की ऑफिशियल वेबसाइट pmuy.gov.in पर जाएं.
यहां आप इण्डेन, भारत गैस और एचपी में से अपनी सुविधा अनुसार ऑप्शन चुनें.
इसके बाद सावधानीपूर्वक सभी डिटेल्स भरें.
आप फॉर्म डाउनलोड भी कर सकते है.
इसके बाद इसे भरकर अपने घर के पास वाली गैस एजेंसी में जमा कर दें.
डॉक्यूमेंट वैरिफिकेशन के बाद आपको एलपीजी गैस कनेक्शन जारी किया जाएगा.
जरूरी डॉक्यूमेंट्स
योजना के तहत कनेक्शन के लिए आवेदक का ई-केवाईसी जरूरी होता है.
बीपीएल राशन कार्ड या राज्य सरकार द्वारा जारी राशन कार्ड, जिसमें गरीबी रेखा से नीचे होने का प्रमाण हो.
आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड की आवश्यकता होती है.
बैंक अकाउंट डिटेल्स की जरूरत होती है.
अपने पास पासपोर्ट साइज का फोटो रखें.
WATCH LIVE TV