खंभ ठोकने की राजनीति: प्रियंका गांधी के `लड़की हूं-लड़ सकती हूं` के बाद अब बीजेपी MLA रजनी का `हम ही नारायणी` वाला Video वायरल
रजनी तिवारी ने कहा कि `जय गणेश, जय गणेश जय गणेश देवा... बांझिन को पुत्र देत, निर्धन को माया` की जगह हम क्यों नहीं कहते कि `बांझिन की कोख भरे, निर्धन को माया... पुत्र और पुत्री होने में इतना भेदभाव क्यों करते हैं हम`.
आशीष द्विवेदी/हरदोई: प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) के 'लड़की हूं लड़ सकती हूं' के बयान के बाद अब हरदोई की बीजेपी विधायक रजनी तिवारी (Rajni Tiwari) का महिला सशक्तीकरण को लेकर एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है. दरअसल, बीजेपी विधायक रामलीला कार्यक्रम में पहुंची थी, जहां उन्होंने महिला सशक्तीकरण को लेकर महिलाओं के समक्ष अपनी बात रखी.
रजनी तिवारी ने कहा कि 'जय गणेश जय गणेश जय गणेश देवा... बांझिन को पुत्र देत निर्धन को माया' की जगह हम क्यों नहीं कहते कि 'बांझिन की कोख भरे, निर्धन को माया... पुत्र और पुत्री होने में इतना भेदभाव क्यों करते हैं हम'.
राम लीला के मंच से कही ये बड़ी बात
हरदोई जिले की शाहाबाद विधानसभा की बीजेपी विधायक रजनी तिवारी उधरनपुर गांव में हो रही रामलीला के मंच पर पहुंची थीं. यहां पर उन्होंने कहा कि 'लड़का हो या लड़की हमारा ही अंश होता है, इनमें भेदभाव कैसा? हम महिलाएं किसी से याचना क्यों करती हैं कि हमे सशक्त बनाओ. हम पहले से ही बहुत सशक्त हैं हम ही नारायणी हैं'.
BJP MLA का स्लोगन हुआ वायरल
उन्होंने आगे कहा कि हम आज अपनी बेटियो के लिए, अपनी बहुओं के लिए ये संकल्प करेंगे कि इनमें कोई भेदभाव नहीं होगा. बीजेपी विधायक रजनी तिवारी के महिला सशक्तीकरण की बातों को लेकर पहले भी कई वीडियो वायरल हो चुके हैं. प्रियंका गांधी का 'लड़की हूं लड़ सकती हूं' स्लोगन के बाद बीजेपी विधायक रजनी तिवारी का हम ही नारायणी हैं, काफी तेजी से वायरल हो रहा है.
WATCH LIVE TV