मो. गुफरान/प्रयागराज: राजस्थान के उदयपुर में कन्हैया लाल की तालिबानी तरीके से निर्मम हत्या का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ कि यूपी के गाजीपुर के यूट्यूबर ब्रजभूषण दूबे को भी सर कलम करने की धमकी मिली है. यूट्यूबर ब्रज भूषण दुबे ने अपने चैनल पर उदयपुर की घटना को लेकर एक वीडियो पोस्ट किया कि जालिमों के संबंध पाकिस्तान से है. उन्होंने सवाल खड़ा किया कि क्या कुरान शरीफ ऐसी इजाजत देता है? ब्रजभूषण दूबे के इस वीडियो के बाद लगातार उनके पोस्ट पर सर कलम करने की धमकी वाले कमेंट किए जा रहे हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सीएम योगी से कार्रवाई की मांग 
ब्रजभूषण दूबे के यूट्यूब चैनल के वीडियो पोस्ट के कमेंट बॉक्स में साकिब अहमद नाम की आईडी से धमकी दी गई कि इंशाल्लाह तेरा भी सिर तन से जुदा करेंगे, जल्द ही देख लेना. हालांकि, बाद में कमेंट डिलीट कर दिया गया, लेकिन उदयपुर की घटना की गंभीरता को देखते हुए ब्रज भूषण दुबे ने कमेंट को गंभीरता से लिया और इसकी शिकायत वाराणसी के एडीजी जोन, डीजीपी और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से करते हुए कार्रवाई की भी मांग की है.


सिर कलम करने की दी गई धमकी 
ब्रजभूषण दूबे यूपी के गाजीपुर के रहने वाले हैं. वह समसामयिक विषयों को लेकर अपने यूट्यूब चैनल पर विडियो पोस्ट करते हैं. मौजूदा समय में उनके चैनल पर 14.5 लाख सब्सक्राइबर हैं. ब्रजभूषण दूबे ने बताया कि गुरुवार को दोपहर करीब 12.30 बजे उन्होंने राजस्थान के उदयपुर में हुई कन्हैया लाल की निर्मम हत्या को लेकर 11 मिनट 37 सेकेंड का निंदनीय वीडियो पोस्ट किया था.इस वीडियो के पोस्ट होने के कुछ घंटे बाद ही कमेंट बॉक्स में साकिब अहमद के नाम की आईडी से उन्हे सिर कलम करने की धमकी दी गई. हालांकि इसके कुछ देर बाद कमेंट डिलीट कर दिया गया. तब तक उन्होंने कमेंट का स्क्रीन शॉट ले लिया था.


सरकार से की ये मांग 
ब्रजभूषण दूबे फिलहाल इस धमकी से डरे तो नहीं हैं, लेकिन उन्हें सुरक्षा को लेकर भय जरूर है. उन्होंने सरकार से मांग की है कि फेक आईडी पर प्रतिबंध लगाए जाने को लेकर सरकार को जरूरी कदम उठाने चाहिए. उन्होंने कहा कि आज के समय में दूसरे के नाम की आईडी बनाकर धमकी जैसी घटनाएं कारित करना आम बात हो गई है. ऐसे में सरकार को इस पर ठोस नीति जल्द ही लानी चाहिए, ताकि ऐसे चेहरे बेनकाब हो सकें. 


Pawan Singh की भोजपुरी वेब सीरीज Prapanch का नया रोमांटिक गाना 'मोहब्बत के मारल' हुआ रिलीज, देखें वीडियो 


उदयपुर में हुई घटना के बाद UP में दो लोगों को मिली जान से मारने की धमकी, जानें पूरा मामला 


WATCH LIVE TV