जितेन्द्र सोनी/जालौन : यूपी के झांसी में 2019 में पुलिस मुठभेड़ में मारे गए पुष्पेंद्र यादव की पत्‍नी शिवांगी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. बुधवार सुबह जब घर वालों ने कमरा खोला तो उनके होश उड़ गए. आनन-फानन में परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को नीचे उतार कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस कई पहलुओं पर जांच कर रही है. वहीं, सपा अध्‍यक्ष ने शिवांगी के आत्‍महत्‍या मामले में सरकार को निशाने पर लिया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

काफी चचर्ति रहा था पुष्‍पेंद्र यादव एनकाउंटर 
बता दें कि यूपी पुलिस द्वारा 2019 में किए गए पुष्पेंद्र यादव का एनकाउंटर काफी चर्चित रहा था. इस एनकाउंटर को लेकर सियासी माहौल भी काफी गरमाया था. समाजवादी पार्टी ने यूपी पुलिस के इस एनकाउंटर को फर्जी बताया था. वहीं, हाईकोर्ट ने इस मामले की सुनवाई के लिए समिति का गठन किया था. उस वक्त शिवांगी की मांग थी कि इस मामले में दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए, लेकिन घटना के 3 साल 5 महीने बीत जाने के बाद पुष्पेंद्र की पत्‍नी ने आत्महत्या कर ली. 


शादी के चार महीने बाद ही हो गया था एनकाउंटर 
29 जून 2019 को शिवांगी की शादी झांसी के करगुआ गांव में तय हुई थी. शादी के 4 महीने बीतने के बाद 5 अक्टूबर को झांसी पुलिस ने पुष्पेंद्र को एनकाउंटर में मार गिराया था. पुष्पेंद्र पर पुलिस ने आरोप लगाया था कि 5 अक्टूबर, 2019 की रात वह मोंठ थाने के इंस्पेक्टर धर्मेंद्र सिंह चौहान पर हमला करने के बाद उनकी कार लूटकर भाग रहा था. इसके चलते अगली सुबह पुलिस ने पुष्पेंद्र यादव को गुरसराय थाना क्षेत्र में एक मुठभेड़ में कथित तौर पर मार दिया था. 



पति के मौत के बाद मायके में ही रह रही थीं शिवांगी 
पुलिस के मुताबिक उसके 2 साथी भाग निकले थे. पुलिस का आरोप था कि पुष्पेंद्र की कार से दो तमंचे कारतूस और मोबाइल भी बरामद किए गए थे. एनकाउंटर के बाद से 26 वर्षीय शिवांगी अपने मायके में जालौन के पिपराया गांव में रह रही थीं. शादी के 4 महीने बाद यूपी पुलिस ने पुष्पेंद्र यादव का एनकाउंटर किया था. वहीं, मंगलवार रात शिवांगी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. परिवार के लोगों ने बताया कि देर रात उसने सबके साथ खाना खाया और फिर देर रात फांसी लगा ली. आत्महत्या करने के पहले शिवांगी ने अपने हाथों में लिखा था कि में स्वेच्छा से फांसी लगा रही हूं, लेकिन परिजन तमाम सवाल खड़े कर रहे हैं. परिजनों ने शिवांगी के पति पुष्पेंद्र यादव के हुए एनकाउंटर को फर्जी बताते हुए न्याय न मिलने के चलते शिवांगी के आत्महत्या का कारण बताया. 


हैंडराइटिंग की जांच कराई जाएगी 
वहीं, पूरे मामले में सीओ देवेंद्र पचौरी ने बताया कि आटा थाना क्षेत्र के पिपरायां गांव की घटना है. पुष्पेंद्र यादव की पत्नी ने आत्महत्या कर ली है. पूरे मामले की बारीकियों से जांच की जा रही है. शिवांगी ने मरने से पहले अपने हाथ में लिखा कि अपने आप जान दे रही हूं किसी को दोष न दिया जाए और हाथ पर लिखे नोट की हैंडराइटिंग की जांच कराई जाएगी. 


Watch: देखो क्षेत्रीय नेता की दबंगई, कनेक्शन काटने आए बिजली कर्मियों को डंडे से धमकाया