Mainpuri News: उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने मरीजों की जान से खिलवाड़ करने वाले एक और अस्पताल के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. अमेठी के बाद ताजा मामला मैनपुरी का है, जहां के एक प्राइवेट अस्पताल ने गंभीर रूप से बीमार लड़की को बाहर निकाल दिया. इसके बाद सीएमओ ने मामले का संज्ञान लेकर हॉस्पिटल सील करा दिया है.जी न्यूज ने खबर को प्रमुखता के साथ दिखाया था. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

खबरों के मुताबिक, प्राइवेट हॉस्पिटल संचालक ने मानवता की हदें पार की थीं. युवती की हालत बिगड़ने पर जबरन हॉस्पिटल से बाहर करवा दिया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. इसके बाद सही उपचार न मिलने से लड़की की अस्पताल के बाहर मौत हो गई थी. लड़की को सड़क पर छोड़ने के बाद संचालक रवि यादव गाड़ी लेकर मौके से फरार हो गया था. जिले के एसीएमओ अजय कुमार का कहना है कि ये मैनपुरी के घिरोर स्थित राधा स्वामी अस्पताल का मामला है. 


ऐसे ही घोर लापरवाही का मामला कुछ दिनों पहले अमेठी के संजय गांधी अस्पताल में सामने आया था, जहां एक नवविवाहिता को एनस्थीसिया का इंजेक्शन देने में लापरवाही बरती गई. इस कारण उस महिला की मौत हो गई. यूपी के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने इस मामले की जांच कराने का आदेश दिया था. अस्पताल की लापरवाही पाए जाने के बाद उसे सील करने का आदेश दे दिया गया था. 


Watch: इलाज के बजाय अस्पताल ने दी मौत ! हालत बिगड़ने पर युवती को बाहर फिंकवाया, देखें वीडियो