रायबरेली में आयोजित होगा किसान सम्मेलन, प्रगतिशील किसान और वैज्ञानिक सिखाएंगे अच्छी खेती के साथ आय दोगुनी करने के गुर
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा उद्यान विभाग आगामी 18 जून को रायबरेली के जीआईसी मैदान में किसान सम्मेलन का आयोजन करने जा रहा है. जिसमें जिले के किसानों की आय बढ़ाने के प्रयास किए जाएंगे.
रायबरेली: उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा उद्यान विभाग आगामी 18 जून को रायबरेली के जीआईसी मैदान में किसान सम्मेलन का आयोजन करने जा रहा है. जिसमें जिले के किसानों की आय बढ़ाने के प्रयास किए जाएंगे. किसान सम्मेलन में वह किसान मौजूद रहेंगे जिन्होंने अच्छी खेती करके अपनी आय बढ़ाई है, ऐसे लोग अपनी तकनीक और उत्पाद की जानकारी यहां के लोगों के साथ साझा करेंगे.
यहां आने वाले प्रगतिशील किसान और वैज्ञानिक रायबरेली के किसानों को उपलब्ध खेत में ही आय दोगुनी करने का गुर सिखाएंगे. दरअसल, इस सम्मेलन में न केवल खेतों की उपज बढ़ाने की तकनीक बताई जाएगी बल्कि इनके प्रसंस्करण से लेकर बाज़ार में उचित दाम हासिल करने तक का रास्ता किसानों को सुझाये जाने की योजना है.
विभागीय राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार दिनेश प्रताप सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश और अन्य राज्यों के प्रगतिशील किसान और देश-विदेश के वैज्ञानिक आएंगे. उन्होंने बताया कि प्रयास किया जा रहा है कि इजरायली लोग भी यह मौजूद रहें जो वहां की तकनीक को साझा करें कि कैसे रायबरेली के किसान ऑर्गेनिक खेती, प्राकृतिक खेती आदि के जरिए कैसे आय को बढ़ाया जा सकता है.
इसके अलावा राज्य मंत्री ने कहा कि किसान सम्मेलन में वह युवाओं को भी आमंत्रित करते हैं, जिससे कि उन उत्पादों के प्रसंस्करण की कौन सी यूनिट रायबरेली में लगाई जाए, जिससे वह उत्पाद यहीं पर प्रसंस्कृत होकर अच्छी बाजार मिल सके. उन्होंने बताया कि किसान सम्मेलन में उत्पादन, प्रोसेसिंग और मार्केटिंग तीनों सेक्टर के लोग उपस्थित रहेंगे. जो किसानों को आय बढ़ाने के गुर देंगे.
WATCH LIVE TV