आगराः रेलवे प्रशासन ने हिंदुओं की आस्था के केंद्र मां चामुंडा देवी मंदिर को विस्थापित करने का नोटिस जारी कर दिया. नोटिस में मंदिर कमेटी को 10 दिन का समय दिया गया है. बता दें आगरा राजा मंडी रेलवे स्टेशन पर स्थित मां चामुंडा देवी का मंदिर सैकड़ों साल पुराना है. यह मंदिर लाखों भक्तों की आस्था का केंद्र है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मां चामुंडा मंदिर को अतिक्रमण बता कर आगरा रेलवे द्वारा मंदिर पर नोटिस चस्पा कर दिया गया. इससे हिंदूवादी संगठनों का रेलवे पर गुस्सा फूट पड़ा है. वहीं, हिंदू जागरण मंच ने दी रेलवे को मंदिर की तरफ ना देखने की चेतावनी तक दे दी है.   


अगर आप गर्मियों में बिजली के बिल से हैं परेशान, तो ये है आपके लिए बेहद काम की खबर


लाखों भक्तों की आस्था का है केंद्र 
नोटिस में मंदिर विस्थापित करने के लिए मंदिर कमेटी को 10 दिन का समय दिया गया है. जैसे ही मंदिर विस्थापन के नोटिस की खबर लोगों को लगी, तो भक्तों की भीड़ मंदिर पर उमड़ पड़ी. नोटिस चस्पा के बाद भक्तों और हिंदूवादी संगठनों में काफी रोष है.


मां चामुंडा देवी मंदिर के महंत विश्रेश्ररा नंदगिरी महाराज ब्रह्मचारी जी एवं मंदिर कमेटी के अध्यक्ष दरब सिंह ने बताया 2011 में रेलवे ने चामुंडा माता मंदिर को अतिक्रमण बता कर हटाने के लिए नोटिस चस्पा किया था, जिसका मंदिर कमेटी ने जवाब भी दिया. 


अगर आपका SBI क्रेडिट कार्ड खो गया है, तो ये है ब्लॉक और रीइश्यू कराने का आसान तरीका


भक्तों और हिंदूवादी संगठनों में है रोष
मंदिर कमेटी के अध्यक्ष ने बताया कि इसके बाद रेलवे ने एक कमेटी गठित की जिसमें एसडीएम सदर एडीएम सिटी एवं मंदिर कमेटी के अध्यक्ष सहित कुल 7 लोगों की कमेटी बनाई 2011 नोटिस के संबंध में एसडीएम सदर ने जांच करने के बाद पाया की मंदिर सैकड़ों बरसों पुराना है एवं रेलवे स्टेशन के निर्माण से पहले से वहां पर स्थित है. रेलवे को एक लेटर दिया जिसमें एजीएम सदर ने लिखा की मंदिर पर कोई भी अतिक्रमण नहीं है, तब रेलवे ने भी मान लिया था. 


2011 में हाईकोर्ट ने दिया था यह आदेश
मंदिर कमेटी के अध्यक्ष ने कहा कि इलाहाबाद हाईकोर्ट ने भी कहा था कि अगर रेलवे के द्वारा मंदिर पर कार्रवाई की जाती है, तो हाईकोर्ट के आदेश की अवहेलना माना जाएगा. इसके बावजूद रेलवे प्रशासन समय-समय पर चामुंडा देवी मंदिर पर नोटिस चस्पा कर देता है.


उनका कहना है कि ऐसा कर रेलवे प्रशासन क्या साबित करना चाहता है? कुछ अधिकारी आगरा की फिजा बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं, जिससे बीजेपी सरकार को बदनाम किया जा सके. मंदिर के महंत ने सीएम योगी आदित्यनाथ से प्रार्थना की और कहा कि मामले को संज्ञान में लें.


WATCH LIVE TV