बाहुबली राजा भैया और अक्षय प्रताप सिंह में ठनी, पत्नी ने पर दर्ज कराया धोखाधड़ी का मामला, कभी माने जाते थे समर्थक
Raja Bhaiya : प्रतापगढ़ में एक नया सियासी संग्राम देखने को मिल रहा है. यहां कुंडा विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया की पत्नी भानवी कुमारी ने दिल्ली के ईओडब्ल्यू में जालसजी का मामला दर्ज कराया है.
लखनऊ: प्रतापगढ़ के कुंडा विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया की पत्नी भानवी कुमारी ने दिल्ली के ईओडब्ल्यू में जालसजी का मामला दर्ज कराया है. दरअसल, भानवी कुमारी सिंह ने विधान परिषद सदस्य अक्षय प्रताप सिंह उर्फ गोपाल भैया सहित 5 अन्य के खिलाफ दिल्ली के ईओडब्लू थाने में केस दर्ज कराया है. ईओडब्ल्यू ने भानवी की शिकायत पर आईपीसी की धारा 420, 467, 468, 471, 109 और 120बी के तहत मामला दर्ज किया है. भानवी कुमारी ने अपनी शिकायत में कहा है कि वो अपनी कंपनी श्री दा प्रॉपर्टीज प्राइवेट लिमिटेड कंपनी की डायरेक्टर और मेजोरिटी शेयर होल्डर है.
क्या हैं आरोप
भानवी का आरोप है कि अक्षय प्रताप सिंह ने उनके जाली डिजिटल हस्ताक्षर कर कंपनी के मेजोरिटी शेयर हथिया लिए और साथ ही खुद को और अपने साथियों को कंपनी का डायरेक्टर नियुक्त कर लिया. भानवी ने अपनी शिकायत में ये भी कहा है कि अक्षय प्रताप सिंह एक फ्रॉड है जिसके ऊपर पहले भी IPC के कई मामले दर्ज हैं.
यह भी पढ़ें: रात में भी लगेंगी आरएसएस की शाखाएं, सोशल मीडिया से बढ़ाया जाएगा संपर्क
वैसे अक्षय प्रताप सिंह गोपाल को राजा भैया का कट्टर समर्थन माना जाता है. बावजूद इसके राजा भैया की पत्नी की ओर से केस दर्ज कराए जाने के बाद सियासी चर्चा और कयासों को बल मिला है. इसे एक नये सियासी घमासान के रूप में देखा जा रहा है. पुलिस द्वारा भानवी कुमारी सिंह की ओर से दर्ज कराए गए मुकदमे का नंबर भी जारी कर दिया गया है. दर्ज अपराध का क्रमांक क्राइम नंबर 13/2023 में भारतीय दंड विधान की धारा 420, 467, 468, 471, 109 और 120बी है.
UP Budget 2023: महाबजट पर महासंग्राम, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के अभिभाषण के दौरान विपक्ष की नारेबाजी